Whatsapp: वाट्सएप पर नए अंदाज में भेजें 'हैप्पी न्यू ईयर 2026' की शुभकामनाएं, आए नए स्टिकर्स और फीचर्स
नए साल 2026 के स्वागत को खास बनाने के लिए वॉट्सएप ने 'हैप्पी न्यू ईयर 2026' नाम से एक नया एनिमेटेड स्टिकर पैक लॉन्च किया है। इस पैक में 14 हल्के और आकर्षक स्टिकर्स शामिल हैं। इन्हें यूजर्स चैट और स्टेटस दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
विस्तार
साल 2025 अब खत्म होने को है और हम नए साल 2026 के स्वागत के लिए तैयार हैं। इस मौके को और खास बनाने के लिए वाट्सएप ने एक नया स्टिकर पैक पेश किया है। अब आपको लंबा टेक्स्ट टाइप करने या किसी थर्ड-पार्टी एप पर जाने की जरूरत नहीं है। आप सीधे वॉट्सएप के नए स्टिकर्स के जरिए अपने दोस्तों और परिवार को शुभकामनाएं भेज सकते हैं। प्लेटफॉर्म ने 'Happy New Year 2026' नाम से एक एनिमेटेड स्टिकर पैक जारी किया है, जिसे आप चैट में भेज सकते हैं या अपने स्टेटस पर भी लगा सकते हैं।
नए स्टिकर पैक में क्या है खास?
इस नए एनिमेटेड स्टिकर पैक में कुल 14 स्टिकर्स हैं और इसका फाइल साइज मात्र 488KB है। अगर आपको यह पैक अपने वॉट्सएप में नहीं दिख रहा है, तो गूगल प्ले स्टोर या एपल एप स्टोर पर जाकर अपने एप को तुरंत अपडेट करें। अपडेट के बाद, ये स्टिकर्स चैट के अंदर स्टिकर सेक्शन में दिखाई देने लगेंगे।
वाट्सएप पर कैसे भेजें 'Happy New Year 2026' स्टिकर्स?
इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप नए साल की बधाई दे सकते हैं:
स्टेप 1: वॉट्सएप खोलें और उस चैट पर जाएं जिसे आप स्टिकर भेजना चाहते हैं।
स्टेप 2: मैसेज बार में मौजूद 'स्टिकर आइकन' पर टैप करें।
स्टेप 3: स्टिकर ट्रे में नीचे की तरफ 'Happy New Year 2026' स्टिकर पैक देखें।
स्टेप 4: पैक को ओपन करें, अपना पसंदीदा स्टिकर चुनें और भेज दें।
आप इन स्टिकर्स को अपने वॉट्सएप स्टेटस पर भी लगा सकते हैं। इसके लिए स्टेटस के लिए कोई फोटो चुनें, स्टिकर ऑप्शन पर टैप करें और 'New Year 2026' पैक से स्टिकर चुनकर पोस्ट कर दें।
मेटा एआई से बनाएं अपनी खुद की न्यू ईयर इमेज
स्टिकर्स के अलावा, वॉट्सएप यूजर्स मेटा एआई का उपयोग करके न्यू ईयर की इमेजेस भी बना सकते हैं। इसके लिए चैट ओपन करें और 'पेपरक्लिप आइकन' पर टैप करें। 'इमेजिन' या 'एआई इमेज' ऑप्शन चुनें। वहां "हैप्पी न्यू ईयर" जैसा कोई प्रॉम्प्ट लिखें। सिस्टम आपके लिए कई इमेजेस जनरेट कर देगा, जिनमें से आप अपनी पसंद की इमेज चुनकर भेज सकते हैं।