OpenAI ChatGPT: क्या चैटजीपीटी बनेगा अगला ऑपरेटिंग सिस्टम? ओपनएआई की बड़ी तैयारी
ओपनएआई अब चैटजीपीटी को सिर्फ एक मोबाइल एप तक सीमित नहीं रखना चाहता, बल्कि इसे एक पूरे ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है। इसी दिशा में कंपनी ने ग्लेन कोट्स को 'हेड ऑफ एप प्लेटफॉर्म' नियुक्त किया है।
विस्तार
ओपनएआई अब चैटजीपीटी को सिर्फ एक मोबाइल एप तक सीमित नहीं रखना चाहता। कंपनी की तैयारी इसे एक ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) बनाने की है। आसान भाषा में कहें तो, भविष्य में आपको अलग-अलग कामों के लिए 10 अलग-अलग एप्स खोलने की जरूरत शायद न पड़े। चैटजीपीटी ही आपका मेन सिस्टम बन जाएगा। इस प्लान को जमीन पर उतारने के लिए ओपनएआई ने 'Glen Coates' को 'हेड ऑफ एप प्लेटफार्म' नियुक्त किया है। Glen का मुख्य काम चैटजीपीटी को एक ओएस में बदलना है।
ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) क्या होता है?
जैसे आपके फोन में एंड्रॉयड या आईओएस है और लैपटॉप में विंडोज है, वैसे ही ओएस वो मुख्य सॉफ्टवेयर होता है। ये आपके डिवाइस (हार्डवेयर) और एप्स को चलाता है। इसके बिना फोन या कंप्यूटर सिर्फ एक डब्बा है। ओएस ही आपकी बात (क्लिक या टाइपिंग) को डिवाइस तक पहुंचाता है।
ओपनएआई की योजना क्या है?
ओपनएआई के हेड ऑफ चैटजीपीटी Nick Turley ने बताया कि आने वाले कुछ वर्षों में चैटजीपीटी पूरी तरह बदल जाएगा। उनका कहना है कि "हम चाहते हैं कि चैटजीपीटी एक ओएस की तरह काम करे। अगर आपको कुछ लिखना है, कोडिंग करनी है, या शॉपिंग करनी है। तो आपको दूसरे एप्स पर जाने की जरूरत न पड़े, सब कुछ चैटजीपीटी के अंदर ही हो जाए"।
ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म बना चैटजीपीटी
चैटजीपीटी के अंदर अभी से कई बदलाव दिखने शुरू हो गए हैं। यह अब सिर्फ बातचीत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म बन गया है। इसमें अब कैनवा, स्पॉटिफाई और ट्रिपएडवाइजर जैसे एप्स सीधे जुड़ गए हैं। मतलब अगर आपको गाना सुनना है, डिजाइन बनाना है या टिकट बुक करना है, तो चैट बंद करने की जरूरत नहीं है। सब वहीं बात करते-करते हो जाएगा।
अपना खुद का डिवाइस भी ला रही है चैटजीपीटी
एक ओएस को चलाने के लिए हार्डवेयर (फोन या डिवाइस) की जरूरत होती है। खबर है कि ओपनएआई मशहूर आईफोन डिजाइनर Jony Ive के साथ मिलकर एक नया एआई डिवाइस बना रही है। ये डिवाइस 2027 तक आ सकता है।