सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   top 5 best selling mobile phones of all time nokia 1100 vs iphone

Tech History: न iPhone और न ही Samsung, बिक्री के मामले में आज तक इस फोन को कोई नहीं दे पाया टक्कर

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 17 Dec 2025 12:18 PM IST
सार

Best Selling Phones Of All Time: क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल फोन कोई iPhone या Android नहीं, बल्कि एक साधारण कीपैड फोन है? इस रिपोर्ट में जानिए दुनिया के उन 5 फोन्स के बारे में जिन्हें पब्लिक ने सबसे ज्यादा प्यार दिया।

विज्ञापन
top 5 best selling mobile phones of all time nokia 1100 vs iphone
कौन है सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन? - फोटो : Nokia
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज की दुनिया स्मार्टफोन के बिना अधूरी है। टचस्क्रीन, हाई-स्पीड इंटरनेट और बेहतरीन कैमरे आज हमारी जरूरत बन चुके हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मोबाइल फोन के इतिहास में वह कौन सा मॉडल है जिसने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए? क्या वह कोई आधुनिक iPhone है या सैमसंग का कोई गैलेक्सी मॉडल?
Trending Videos


जवाब आपको हैरान कर सकता है। इतिहास का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन एक ऐसा डिवाइस है जिसमें न तो टचस्क्रीन थी, न इंटरनेट, और न ही कोई कैमरा।

दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल फोन
जब हम सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल फोन की बात करते हैं, तो इसमें फीचर फोन (कीपैड वाले फोन) और स्मार्टफोन दोनों शामिल होते हैं। लेकिन इस रेस में एक नाम ऐसा है जिसे आज तक कोई हरा नहीं पाया है। जी हां, Nokia 1100 दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल फोन है। 2003 में लॉन्च हुए इस फोन ने बिक्री के ऐसे आंकड़े छुए जो आज के दौर में कंपनियों के लिए सपने जैसा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन खरीदने का क्या है गोल्डन टाइम? बस थोड़ी सी समझदारी बचा सकती है आपके हजारों रुपये

कितना बिका था यह फोन?
भले ही इस फोन को आज आप नहीं खरीद सकते, लेकिन उस दौर में कंपनी ने इसकी लगभग 25 करोड़ (250 Million) यूनिट्स बेच दी थीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फोन की नोकिया 1100 सफलता के पीछे कोई हाई-टेक फीचर या कंपनी की कोई मार्केटिंग स्ट्रैटजी नहीं, बल्कि इसकी सादगी और मजबूती थी।

क्यों पॉपुलर हुआ नोकिया 1100?
यह फोन मुख्य रूप से भारत, चीन और अफ्रीका जैसे विकासशील बाजारों को ध्यान में रखकर बनाया गया था। इसकी कीमत बहुत कम थी, जिससे यह आम आदमी की पहुंच में था। उस समय नोकिया के फोन अपनी मजबूती के लिए मशहूर थे। नोकिया 1100 गिरने पर टूटता नहीं था, बल्कि कई बार तो इसके अलग हुए हिस्सों को वापस जोड़कर लोग इसे इस्तेमाल करने लगते थे।

top 5 best selling mobile phones of all time nokia 1100 vs iphone
iPhone 6 - फोटो : Apple
बच्चों को खूब पसंद था स्नेक गेम
वहीं, इसकी बैटरी लाइफ भी काफी तगड़ी थी। एक बार चार्ज करने पर यह फोन कई दिनों तक चलता था। उस दौर में जब बिजली की समस्या आम थी, यह फोन एक वरदान जैसा था। फोन की लोकप्रियता का एक कारण उसमें मिलने वाला 'सांप वाला गेम' भी था। फोन में मौजूद ये साधारण सा गेम दुनिया भर में बेहद लोकप्रिय हुआ और इसकी बिक्री का एक बड़ा कारण बना। इसमें ऊपर की तरफ एक छोटी सी टॉर्च थी, जो ग्रामीण इलाकों में बहुत उपयोगी साबित हुई। दिलचस्प बात यह है कि दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन भी नोकिया का ही था। यह Nokia 1110  था जिसे 2005 में लॉन्च किया गया था। इसकी लगभग 24.7 करोड़ यूनिट्स बिकी थीं।

यह भी पढ़ें: Kindle तक पहुंचे हैकर्स! आपकी एक गलती और खाली हो जाएगा अकाउंट, संभलकर डाउनलोड करें e-Book

इन फोन्स पर भी लोगों ने खूब लुटाया प्यार
नोकिया 1100 और 1110 की अपने समय में जबरदस्त धूम थी। कुछ साल बाद स्मार्टफोन्स ने मार्केट में एंट्री कर फीचर फोन को रिप्लेस कर दिया। इस दौरान एपल सबसे इनोवेटिव स्मार्टफोन कंपनी के तौर पर उभरी। एपल ने 2014 में iPhone 6 और 6 Plus को लॉन्च किया था, जिसकी कुल 22.2 करोड़ यूनिट्स की बिक्री हुई थी। दोनों फोन्स आज तक दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है।

वहीं, 20 करोड़ यूनिट्स की बिक्री से साथ Nokia 105 Series चौथा बेस्ट सेलिंग फोन है। जबकि iPhone 6S और 6S Plus 17.4 करोड़ यूनिट्स की सेल के साथ पांचवा सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है। बता दें कि इन फोन्स की ब्रिकी के आंकड़ों को आजतक कोई और फोन टक्कर नहीं दे पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed