{"_id":"694197d37c76759b9b0d4554","slug":"amritsar-man-catches-wife-cheating-using-gps-tracker-scooter-hotel-hindi-tech-news-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"GPS Tracker: पति ने पत्नी की एक्टिवा में चुपके से लगाया GPS, लोकेशन ट्रेस करते हुए होटल पहुंचा तो उड़ गए होश!","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
GPS Tracker: पति ने पत्नी की एक्टिवा में चुपके से लगाया GPS, लोकेशन ट्रेस करते हुए होटल पहुंचा तो उड़ गए होश!
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 17 Dec 2025 07:01 AM IST
सार
Husband Installs GPS On Wife Scooter: 15 साल पुरानी शादी में जब पति को पत्नी पर शक हुआ, तो उसने जासूसी के लिए उसकी स्कूटी में GPS ट्रैकर फिट कर दिया। इसके बाद जो सच सामने आया, उसने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया।
विज्ञापन
जीपीएस ट्रैकर
- फोटो : AI जनरेटेड
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर में एक पति ने अपनी पत्नी की जासूसी करने के लिए तकनीक का ऐसा सहारा लिया, जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है। रवि गुलाटी नाम के एक शख्स ने दावा किया है कि उसने अपनी पत्नी को एक होटल में दूसरे मर्द के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। और इस राज को खोलने में उसकी मदद पत्नी की स्कूटर में लगे एक छोटे से GPS ट्रैकर ने की।
कैसे खुला राज?
रवि ने स्थानीय मीडिया को बताया कि पिछले एक साल से उसे अपनी पत्नी के चाल-चलन पर शक था। घटना वाले दिन दोपहर करीब 3 से 3:30 बजे पत्नी घर से निकली। रवि ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शक गहराने पर रवि ने तुरंत अपने मोबाइल पर उस GPS ट्रैकर की लोकेशन चेक की, जिसे उसने कुछ समय पहले ही पत्नी की स्कूटी में खुफिया तरीके से लगवाया था।
लोकेशन शहर के एक होटल की मिली। रवि ने तुरंत अपनी दुकान बंद की और उस लोकेशन का पीछा करते हुए होटल पहुंच गया। वहां का नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसकी पत्नी वहां किसी और के साथ थी।
2018 में भी हुआ था ऐसा ही वाकया
रवि का कहना है कि यह पहली बार नहीं है। साल 2018 में भी उसने अपनी पत्नी को रंगे हाथों पकड़ा था। उस वक्त बच्चों के भविष्य को देखते हुए और दोनों परिवारों के दखल के बाद, एक स्थानीय नेता की मौजूदगी में समझौता हो गया था। रवि ने तब उसे माफ कर दिया था। यह घटना यह भी दिखाती है कि कैसे गाड़ियों की सुरक्षा के लिए बने GPS ट्रैकर्स का इस्तेमाल अब निजी रिश्तों की सच्चाई जानने के लिए भी किया जा रहा है।
Trending Videos
कैसे खुला राज?
रवि ने स्थानीय मीडिया को बताया कि पिछले एक साल से उसे अपनी पत्नी के चाल-चलन पर शक था। घटना वाले दिन दोपहर करीब 3 से 3:30 बजे पत्नी घर से निकली। रवि ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शक गहराने पर रवि ने तुरंत अपने मोबाइल पर उस GPS ट्रैकर की लोकेशन चेक की, जिसे उसने कुछ समय पहले ही पत्नी की स्कूटी में खुफिया तरीके से लगवाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोकेशन शहर के एक होटल की मिली। रवि ने तुरंत अपनी दुकान बंद की और उस लोकेशन का पीछा करते हुए होटल पहुंच गया। वहां का नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसकी पत्नी वहां किसी और के साथ थी।
2018 में भी हुआ था ऐसा ही वाकया
रवि का कहना है कि यह पहली बार नहीं है। साल 2018 में भी उसने अपनी पत्नी को रंगे हाथों पकड़ा था। उस वक्त बच्चों के भविष्य को देखते हुए और दोनों परिवारों के दखल के बाद, एक स्थानीय नेता की मौजूदगी में समझौता हो गया था। रवि ने तब उसे माफ कर दिया था। यह घटना यह भी दिखाती है कि कैसे गाड़ियों की सुरक्षा के लिए बने GPS ट्रैकर्स का इस्तेमाल अब निजी रिश्तों की सच्चाई जानने के लिए भी किया जा रहा है।