Apple iPhone: अगर आईफोन है तो तुरंत करें ये काम, नहीं तो फोन हो जाएगा हैक; सरकार की तरफ से जारी हुआ अलर्ट
केंद्र सरकार ने स्पाईवेयर खतरे के अलर्ट को लेकर एपल को नोटिस भेजा है इसके बाद भारत की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने यूजर्स से अपने आईफोन अपडेट करने और आवश्यकता होने पर मुफ्त तकनीकी जांच कराने की अपील की है।
विस्तार
हाल ही में आए स्पाईवेयर खतरे के अलर्ट के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने एपल को नोटिस भेजा है। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम) ने देशभर के यूजर्स को सलाह दी थी कि वे अपने डिवाइस तुरंत अपडेट करें और जरूरत पड़े तो तकनीकी सहायता लें।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्रालय ने एपल से जवाब मांगा है क्योंकि कंपनी ने एक बार फिर 'Mercenary' स्पाईवेयर के खतरे की चेतावनी भेजी है। इसी बीच CERT-In ने कहा है कि जिन यूज़र्स को यह अलर्ट मिला है, वे अपने एपल डिवाइस की मुफ्त जांच के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं।
इसके लिए CERT-In ने ईमेल आईडी भी जारी की है: submitmobile@cert-in.org.in
CERT-In का कहना है, "जिन यूजर्स को यह नोटिफिकेशन मिला है और वे अपने एपल डिवाइस की जांच या तकनीकी सहायता चाहते हैं, वे इस ईमेल पर हमसे संपर्क करें"।
स्पाईवेयर अलर्ट क्या होता है?
एपल और गूगल उन यूजर्स को अलर्ट भेजते हैं जिन्हें किसी सरकार या स्टेट-स्पॉन्सर्ड ग्रुप के जरिए बनाए गए स्पाईवेयर का निशाना बनाया जा सकता है। साइबर विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे हमले बढ़ रहे हैं और यह डिजिटल सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं। Esya Centre की निदेशक मेघना बाल के अनुसार, कमर्शियल स्पाईवेयर का बढ़ता इस्तेमाल भारत और दुनिया की साइबर सुरक्षा पर गंभीर असर डाल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऐसे खतरे और बढ़ सकते हैं, इसलिए सरकारों और उद्योग को मिलकर मजबूत कदम उठाने की जरूरत है।