सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Social Network ›   Meta scraps diversity programmes in broad shift ahead of Trump inauguration Details in hindi

Meta: जकरबर्ग का ट्रंप के साथ संबंध मधुर करने का प्रयास तेज, फैक्ट चेक के बाद अब बंद किया DEI प्रोग्राम

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 11 Jan 2025 04:29 PM IST
सार

गेल के मेमो पर एक कर्मचारी ने इसे "पढ़कर दुखद" करार दिया। Meta ने सोमवार को अपने बोर्ड में तीन नए निदेशकों को चुना, जिनमें अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) के सीईओ और ट्रंप के करीबी दोस्त डाना व्हाइट शामिल हैं।

विज्ञापन
Meta scraps diversity programmes in broad shift ahead of Trump inauguration Details in hindi
mark zuckerberg and Trump - फोटो : x/Donal Trump
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Meta Platforms ने शुक्रवार को अपने कर्मचारियों को भेजे एक आंतरिक मेमो में घोषणा की कि कंपनी अपने डायवर्सिटी, इक्विटी और इन्क्लूजन (DEI) कार्यक्रमों को समाप्त कर रही है। इन कार्यक्रमों में नियुक्ति, प्रशिक्षण और आपूर्तिकर्ताओं का चयन जैसे महत्वपूर्ण प्रयास शामिल थे। दरअसल नियुक्ति, प्रशिक्षण और आपूर्तिकर्ताओं के लिए एक अलग टीम काम करती थी जिसे अब खत्म कर दिया है।

Trending Videos

नीति में बदलाव का कारण

यह कदम अमेरिका में राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यभार संभालने से पहले उठाया गया है। Meta ने यह निर्णय ऐसे समय लिया है जब कंपनी ट्रंप के साथ अपने संबंध सुधारने का प्रयास कर रही है। ट्रंप ने Meta की राजनीतिक सामग्री नीतियों की आलोचना की थी और इसके सीईओ को जेल भेजने की धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें: Meta: मार्क जकरबर्ग ने बंद किया फैक्ट चेक प्रोग्राम, लॉन्च किया कम्युनिटी नोट सिस्टम

Meta की वाइस प्रेसीडेंट ऑफ ह्यूमन रिसोर्सेज, जनेल गेल ने मेमो में लिखा, "संयुक्त राज्य अमेरिका में विविधता, समानता और समावेश (DEI) प्रयासों से संबंधित कानूनी और नीतिगत परिदृश्य बदल रहा है।" गेल ने हालिया सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिकी अदालतें अब DEI कार्यक्रमों को अलग नजरिए से देख सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा, "DEI शब्द अब विवादास्पद हो गया है, क्योंकि कुछ इसे कुछ समूहों को दूसरों पर प्राथमिकता देने के रूप में देखते हैं।"

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रमुख परिवर्तन

Meta के फैसले के तहत अब Diverse Slate Approach का उपयोग बंद कर दिया जाएगा। कंपनी एक समर्पित DEI टीम नहीं रखेगी। चीफ डायवर्सिटी ऑफिसर, मैक्सिन विलियम्स, अब Meta में एक नई भूमिका निभाएंगी, जो मुख्य रूप से पहुंच और जुड़ाव पर केंद्रित होगी। गेल ने यह भी कहा कि Meta विभिन्न पृष्ठभूमियों से उम्मीदवारों को जोड़ने का प्रयास जारी रखेगा, लेकिन इसे अब अलग तरीके से किया जाएगा।

नए निदेशकों में ट्रंप के करीबी शामिल

गेल के मेमो पर एक कर्मचारी ने इसे "पढ़कर दुखद" करार दिया। Meta ने सोमवार को अपने बोर्ड में तीन नए निदेशकों को चुना, जिनमें अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) के सीईओ और ट्रंप के करीबी दोस्त डाना व्हाइट शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed