सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   AI translated content on Reddit surges in Google Search rankings but it matters

Google Search: सर्च में रैंक कर रहा AI कंटेंट, क्या सिर्फ हाथी दांत की तरह है गूगल की पॉलिसी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Tue, 01 Apr 2025 02:57 PM IST
सार

2024 में Google और Reddit के बीच एक $60 मिलियन/वर्ष की डील हुई थी। इस डील के तहत, Google को Reddit का कंटेंट उपयोग करने की अनुमति दी गई ताकि वह अपने AI मॉडल्स को ट्रेन कर सके यानी Reddit का कंटेंट Google के लिए पहले से ही वैल्यूबल है। इसी वजह से AI-अनुवादित Reddit कंटेंट Google की सर्च रैंकिंग में ऊपर आ रहा है।

विज्ञापन
AI translated content on Reddit surges in Google Search rankings but it matters
Google Search - फोटो : Blog.google
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से तैयार किए गए कंटेंट को लेकर लंबे समय से विवाद है। शुरू से ही गूगल कहता रहा है कि वह इंसानों द्वारा लिखे गए वास्तविक कंटेंट को तवज्जो देगा लेकिन अब हो रहा इसके उलट है। Google ने हाल ही में 2025 का पहला कोर अपडेट पूरा किया है और SEO एक्सपर्ट ने पाया है कि AI-अनुवादित कंटेंट वाले Reddit पोस्ट गूगल सर्च में तेजी से ऊपर आ रहे हैं।

Trending Videos

SEO एक्सपर्ट ग्लेन गेबी के अनुसार, कुछ देशों में लाखों AI-अनुवादित Reddit पोस्ट Google Search में हाई रैंक पर दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने 27 मार्च 2025 को अपने ब्लॉग में लिखा, "ऐसा लग रहा है कि Reddit एक बार फिर मार्च कोर अपडेट के साथ सर्च रैंकिंग में तेजी से ऊपर बढ़ रहा है। यह सुनना मुश्किल हो सकता है क्योंकि यह पहले ही 2023 के अंत से Google पर हावी रहा है, लेकिन अब यह और भी देशों में लोकप्रिय होता जा रहा है।"

विज्ञापन
विज्ञापन

Google Core Update और SEO पर असर

Google को 13 मार्च 2025 कोर अपडेट के रोलआउट में दो सप्ताह से अधिक का समय लगा। ये अपडेट साल में कई बार Google Search के एल्गोरिदम और सिस्टम में सुधार के लिए लाए जाते हैं, हालांकि Google की गाइडलाइन कहती है कि वेबसाइट मालिकों को ट्रैफिक में बदलाव को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, लेकिन कोर अपडेट के बाद अक्सर कई वेबसाइटों की रैंकिंग में उतार-चढ़ाव देखा जाता है।

SEO  एक्सपर्ट लिली रे (Amsive कंपनी की SEO रणनीति प्रमुख) ने बताया कि मार्च कोर अपडेट के बाद Quora जैसे फोरम साइट्स को भारी ट्रैफिक नुकसान हुआ है। इसके विपरीत, Reddit को फायदा हुआ है। Reddit ने अपने robots.txt फाइल में AI-अनुवादित पोस्ट को Google और अन्य सर्च इंजनों के लिए क्लियर परमिशन दी है। इसी वजह से इसकी अनुवादित सामग्री अधिक दिखाई दे रही हैं।

AI-अनुवादित कंटेंट की Google Policy के साथ टकराव

Google की नीतियों के अनुसार "स्क्रैपिंग, ऑटो-ट्रांसलेशन और AI-जेनरेटेड कंटेंट अगर यूजर के लिए मूल्यवान नहीं है, तो इसे स्पैम माना जाता है।"

स्पैम कंटेंट के लिए गूगल की अलग से पॉलिसी है जिसके तहत अधिकतर वेबसाइट्स जो AI से ट्रांसलेटेड कंटेंट पब्लिश करती हैं, उन्हें गूगल द्वारा पेनल्टी दी जाती है, लेकिन Reddit को कोई नुकसान नहीं हुआ। SEO एक्सपर्ट ग्लेन गेबी ने कहा, "अन्य साइट्स अगर AI से बड़े पैमाने पर कंटेंट ट्रांसलेट करती हैं, तो Google उन्हें प्रतिबंधित कर देता है, लेकिन Reddit के मामले में ऐसा नहीं हुआ।"

Google-Reddit डील: क्या यही असली वजह है?

2024 में Google और Reddit के बीच एक $60 मिलियन/वर्ष की डील हुई थी। इस डील के तहत, Google को Reddit का कंटेंट उपयोग करने की अनुमति दी गई ताकि वह अपने AI मॉडल्स को ट्रेन कर सके यानी Reddit का कंटेंट Google के लिए पहले से ही वैल्यूबल है। इसी वजह से AI-अनुवादित Reddit कंटेंट Google की सर्च रैंकिंग में ऊपर आ रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed