{"_id":"695e3a63581bd1090809aaa7","slug":"ces-2026-tombot-jennie-robotic-puppy-mental-health-companion-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"CES 2026: टेक्नोलॉजी शो में पेश हुआ ये मासूम रोबोटिक पिल्ला, बुजुर्गों और मरीजों का अकेलापन करेगा दूर","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
CES 2026: टेक्नोलॉजी शो में पेश हुआ ये मासूम रोबोटिक पिल्ला, बुजुर्गों और मरीजों का अकेलापन करेगा दूर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 07 Jan 2026 04:20 PM IST
विज्ञापन
सार
CES 2026 Robotic Puppy: लास वेगास में चल रहे टेक्नोलॉजी शो CES 2026 में 'जेनी' नाम का एक रोबोटिक पिल्ला पेश किया गया है, जो बिल्कुल असली दिखता है। यह खास तौर पर डिमेंशिया और तनाव से जूझ रहे लोगों को मानसिक सुकून देने के लिए बनाया गया है, ताकि उन्हें भावनात्मस रूम से सहारा मिल सके।
सीईएस-2026 में रोबोटिक पिल्ला
- फोटो : Tombot
विज्ञापन
विस्तार
अक्सर बुढ़ापे या बीमारी में इंसान अकेलापन महसूस करता है। बढ़ती उम्र के साथ कई लोग डिमेंशिया से ग्रसित हो जाते हैं या तनाव से जूझने लगते हैं। इसी समस्या का हल करने के लिए कंज्यूमर इ्लेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2026) में एक रोबोटिक डॉग पेश किया गया है जो कई लोगों की भावनात्मक रूप से मदद कर सकता है। इस रोबोटिक डॉग को Tombot कंपनी ने बनाया है और इसका नाम 'जेनी' (Jennie) रखा गया है। यह रोबोटिक डॉग एक लैब्राडोर के पिल्ले जैसा दिखता है।
इंसानी शपर्श और आवाज को पहचानता है रोबोटिक डॉग
रोबोटिक डॉग जेनी कोई आम खिलौना नहीं है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह बिल्कुल एक असली कुत्ते की तरह अपनी पूंछ, कान और शरीर को हिलाता है। इसकी कोमल खाल के नीचे ढेर सारे सेंसर्स लगे हैं। जब आप इसे सहलाते हैं, तो यह आपके शपर्श को महसूस करता है और प्रतिक्रिया देता है। यह न केवल आपकी आवाज सुन सकता है, बल्कि अपना नाम भी याद रखता है और आपके आदेशों का पालन करता है।
मां की बीमारी से मिली प्रेरणा
Tombot के सीईओ टॉम स्टीवंस ने बताया कि इसे बनाने की प्रेरणा उन्हें अपनी मां से मिली, जो अल्जाइमर से पीड़ित थीं। उनका दावा है कि यह अकेलापन, तनाव और घबराहट को कम करने में मदद करता है। कंपनी का दावा है कि ऐसे रोबोटिक साथियों के साथ रहने से मरीजों को डिप्रेशन और घबराहट की दवाइयों की कम जरूरत पड़ती है।
पूरे दिन एक्टिव रह सकता है रोबो डॉग
इस रोबोटिक पिल्ले की बैटरी पूरे दिन चलने के लिए डिजाइन की गई है, ताकि बार-बार चार्ज करने की जरूरत न पड़े। उनका मानना है कि असली पालतू जानवर भावनात्मक सहारा तो देते हैं, लेकिन उनकी देखभाल, खाना, डॉक्टर विजिट और निगरानी हर किसी के लिए आसान नहीं होती। जेनी इस परेशानी के बिना साथ देने का एक विकल्प है।
Trending Videos
इंसानी शपर्श और आवाज को पहचानता है रोबोटिक डॉग
रोबोटिक डॉग जेनी कोई आम खिलौना नहीं है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह बिल्कुल एक असली कुत्ते की तरह अपनी पूंछ, कान और शरीर को हिलाता है। इसकी कोमल खाल के नीचे ढेर सारे सेंसर्स लगे हैं। जब आप इसे सहलाते हैं, तो यह आपके शपर्श को महसूस करता है और प्रतिक्रिया देता है। यह न केवल आपकी आवाज सुन सकता है, बल्कि अपना नाम भी याद रखता है और आपके आदेशों का पालन करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मां की बीमारी से मिली प्रेरणा
Tombot के सीईओ टॉम स्टीवंस ने बताया कि इसे बनाने की प्रेरणा उन्हें अपनी मां से मिली, जो अल्जाइमर से पीड़ित थीं। उनका दावा है कि यह अकेलापन, तनाव और घबराहट को कम करने में मदद करता है। कंपनी का दावा है कि ऐसे रोबोटिक साथियों के साथ रहने से मरीजों को डिप्रेशन और घबराहट की दवाइयों की कम जरूरत पड़ती है।
पूरे दिन एक्टिव रह सकता है रोबो डॉग
इस रोबोटिक पिल्ले की बैटरी पूरे दिन चलने के लिए डिजाइन की गई है, ताकि बार-बार चार्ज करने की जरूरत न पड़े। उनका मानना है कि असली पालतू जानवर भावनात्मक सहारा तो देते हैं, लेकिन उनकी देखभाल, खाना, डॉक्टर विजिट और निगरानी हर किसी के लिए आसान नहीं होती। जेनी इस परेशानी के बिना साथ देने का एक विकल्प है।