New Year Scam: न्यू ईयर पर भूल से भी न करें ये गलती, नहीं तो एक क्लिक से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
New Year cyber fraud: नया साल आने से पहले ही साइबर अपराधी अलर्ट हो गए हैं। सोशल मीडिया एप्स और ईमेल पर आने वाले फर्जी मैसेज आपके फोन और बैंक अकाउंट का कंट्रोल स्कैमर्स को दे सकते हैं। इसे लेकर विशेषज्ञों ने चेतावनी भी दी है। जानिए आप इस स्कैम से कैसे बच सकते हैं?
विस्तार
न्यू ईयर को सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं। लोग एडवांस में दोस्तों व परिवार को बधाइयां भेजने में जुट जाते हैं, लेकिन साइबर अपराधी भी इस और एक्टिव हो जाते हैं। इसलिए हर साल की तरह इस बार भी नए साल के आसपास साइबर ठगों के मामले तेजी से बढ़ने की आशंका है।
आजकल को बधाई टेक्स्ट के अलावा GIF, स्टिकर, वीडियो और वर्चुअल कार्ड के जरिए दी जाती है, लेकिन सोशल मीडिया और ईमेल पर आने वाली कई न्यू ईयर ग्रीटिंग्स नकली होती हैं। इनमें खतरनाक लिंक या एपीके फाइल जुड़ी होती है, जिस पर क्लिक करते ही आपका स्मार्टफोन और बैंक अकाउंट खतरे में पड़ सकता है।
एक क्लिक में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
the420.in की रिपोर्ट के अनुसार, साइबर अपराध विशेषज्ञ और पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने इस साल पहले से ही चेतावानी जारी की है। उनका कहना है कि नए साल के दौरान लोग मनोरंजन आदि में व्यस्त रहते हैं और डिजिटल सुरक्षा को नजरअंदाज कर देते हैं। इसी का फायदा उठाकर साइबर अपराधी मिनटों में बैंक खातों और डिजिटल वॉलेट से पैसे उड़ा सकते हैं।
ये भी पढ़े: OpenAI: क्या आपका एआई ब्राउजर कभी पूरी तरह सुरक्षित हो पाएगा? ओपनएआई ने क्यों माना कि खतरा हमेशा रहेगा?
छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी
प्रोफेसर सिंह के मुताबिक, किसी अनजान लिंक पर क्लिक करना या फाइल डाउनलोड करना एक छोटी गलती लग सकती है, लेकिन यही गलती भारी नुकसान का कारण बनती है। एक बार फोन का एक्सेस मिलते ही अपराधी आपकी निजी जानकारी, फोटो, मैसेज और बैंक डिटेल्स चुरा सकते हैं।
साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार, एपीके फाइलें साइबर ठगी का सबसे खतरनाक तरीका हैं। एक बार ये फाइल इंस्टॉल हो जाए तो स्कैमर्स आपकी स्क्रीन देख सकते हैं। मैसेज और कॉल पढ़ सकते हैं और ओटीपी कैप्चर कर सकते हैं। सीधे बैंकिग एप्स तक पहुंच बना सकते हैं। फोन आपके हाथ में तो रहता है, लेकिन कंट्रोल अपराधियों के पास चला जाता है। इसलिए बेहतर होगा कि पहले से ही सतर्क रहें।
नकली प्राेफाइल बनाकर बढ़ाते हैं पहचान
आजकल एक और नया स्कैम शुरू हो गया है। कई साइबर अपराधी पहले सोशल मीडिया पर नकली प्रोफाइल बनाते हैं। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ाकर भरोसा जीतते हैं और फिर खास मौके पर न्यू ईयर ग्रीटिंग के साथ लिंक भेजते हैं। सामने वाला परिचित लगने के कारण लोग बिना सोचे-समझे क्लिक कर देते हैं। इसलिए आपको इन चीजों से बचना है।
ये भी पढ़े: Inverter Battery: इन्वर्टर बैटरी की बढ़ेगी उम्र! बस अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, बैकअप की टेंशन होगी छूमंतर
नए साल में ऐसे रखें खुद को सुरक्षित
साइबर ठगी से बचने के लिए इन बातों का जरूर ध्यान रखें। किसी भी मैसेज को सोच समझ कर क्लिक करें। अंजान नंबर या प्रोफाइल का मैसेज बिल्कुल न क्लिक करें। स्पेशल मैसेज भेजने के लिए किसी भी एपीके फाइल को डाउनलोड या इंस्टाॅल न करें। सोशल मीडिया की प्राइवेसी सेटिंग्स मजबूत कर लें और बैंक से जुड़े मैसेज को ऑफिशियल चैनल से वेरिफाई जरूर करें। ओटीपी, पिन, सीवीवी या बैंक डिटेल्स किसी को न दें। अंत में सबसे महत्वपूर्ण बात, फर्जी डिजिटल गिफ्ट और रिवॉर्ड से बचें।