{"_id":"5fc7798770484332fb01aecd","slug":"excitel-announces-new-fibre-plans-offers-doubling-the-speed-at-an-additional-inr-50-per-month","type":"story","status":"publish","title_hn":"Excitel ने लॉन्च किया नया ऑफर, महज 50 रुपये एक्स्ट्रा देने पर मिलेगी दोगुनी स्पीड","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Excitel ने लॉन्च किया नया ऑफर, महज 50 रुपये एक्स्ट्रा देने पर मिलेगी दोगुनी स्पीड
टेक डेस्क अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 02 Dec 2020 04:54 PM IST
विज्ञापन

Excitel
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
भारत में तेजी से पांव पसार रही ब्रॉडबैंड कंपनी Excitel ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है जिसके तहत मंथली महज 50 रुपये अतिरिक्त देने पर दोगुनी स्पीड से इंटरनेट मिल रहा है। यहां आपको बता दें Excitel का यह ऑफर 12 महीने के लिए ही है। Excitel के पास तीन प्लान हैं जिनकी स्पीड क्रमशः 100Mbps, 200Mbps और 300Mbps है। इन प्लान की वैधता क्रमशः एक महीने, तीन महीने, चार महीने, छह महीने और 12 महीने है।

Trending Videos
यदि आप Excitel 100Mbps की स्पीड वाले प्लान को एक महीने के लिए लेते हैं तो आपको 699 रुपये देने होंगे, लेकिन यदि आप एक साथ 12 महीने का प्लान लेते हैं तो आपको कुल 4,788 रुपये देने होंगे। ऐसे में आपके लिए मासिक प्लान की कीमत 399 रुपये हो जाएगी, लेकिन यदि आप इसी प्लान के 200Mbps की स्पीड चाहते हैं तो आपको महज 50 रुपये अतिरक्त खर्च करने होंगे यानी 12 महीने के प्लान के लिए आपको कुल 5,388 रुपये देने होंगे। वहीं यदि आप 100Mbps की स्पीड चाहते हैं तो आपको हर महीने 449 रुपये और 12 महीने के लिए 5,988 रुपये खर्च करने होंगे। Excitel का यह ऑफर 1 दिसंबर 2020 से लाइव हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Excitel के सीईओ और को-फाउंडर विवेक रैना ने नए ऑफर को लेकर कहा, 'हम 100Mbps की स्पीड के साथ बिना रुकावट इंटरनेट दे रहे हैं जिसकी मासिक कीमत 399 रुपये है। हमारे पैक पूरी तरह से अनलिमिटेड हैं। एक तय कीमत में हम बेस्ट इन क्लास सेवा देना चाहते हैं।'