Excitel ने लॉन्च किया गजब का ऑफर, सिर्फ 599 रुपये में 400 Mbps वाला इंटरनेट
कंपनी का दावा है कि 400 एमबीपीएस स्पीड को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मुंबई में टेस्ट भी किया है। साथ ही कंपनी के 200 एमबीपीएस और 300 एमबीपीएस स्पीड वाले फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान भी उपलब्ध हैं।

विस्तार
भारत के फाइबर ब्रॉडबैंड नेटवर्क प्रोवाइडर एक्साइटेल (Excitel) ने अपने नए प्लान की घोषणा कर दी है। एक्साइटेल ने 599 रुपये प्रति माह वाले हाई स्पीड इंटरनेट डाटा प्लान को लॉन्च किया है। इस प्लान में 400 एमबीपीएस की स्पीड वाले इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। कंपनी का दावा है कि 400 एमबीपीएस स्पीड को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मुंबई में टेस्ट भी किया है। साथ ही कंपनी के 200 एमबीपीएस और 300 एमबीपीएस स्पीड वाले फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान भी उपलब्ध हैं। प्लान को कंपनी के ऑफिशियल एप से एक्टिवेट किया जा सकता है।


कम कीमत में हाई स्पीड इंटरनेट
नये प्लान की लॉन्चिंग पर एक्साइटेल ब्रॉडबैंड के सह-संस्थापक और सीईओ विवेक रैना ने कहा कि हम हाई स्पीड इंटरनेट को कम कीमत में उपलब्ध कराना चाहते हैं। हमने सबसे पहले 20 एमबीपीएस वाले प्लान को उपलब्ध कराया जबकि भारत में तब 1 एमबीपीएस की औसत स्पीड रहती थी। अब हम 400 एमबीपीएस की स्पीड वाले प्लान को पेश कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि सभी भारतीय बिना किसी लैग और रुकावट के इंटरटेनमेंट, एजुकेशन, वर्क और गेमिंग के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकें।
प्लान के साथ ये सुविधाएं भी मिलेंगी
एक्साइटेल के 599 रुपये प्रति माह वाले प्लान के साथ 350 से अधिक लाइव टीवी चैनल और 40+ OTT सर्विसेज मिलती हैं। बता दें कि Excitel ने PlayboxTV के साथ साझेदारी की है जो कि एक OTT एग्रीगेटर एप है। इस साझेदारी के तहत Excitel के यूजर्स को ब्रांडबैंड प्लान के साथ अमेजन प्राइम वीडियो और ZEE5 जैसे एप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिलतें हैं।