{"_id":"6889f37b1fe94fda66021da4","slug":"google-ai-mode-gets-smarter-now-reads-pdfs-and-helps-you-plan-with-canvas-2025-07-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Google AI Mode: अब PDF फाइल भी पढ़ेगा गूगल का एआई, सबसे पहले इन देश के यूजर्स को मिलेगा यह फीचर","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Google AI Mode: अब PDF फाइल भी पढ़ेगा गूगल का एआई, सबसे पहले इन देश के यूजर्स को मिलेगा यह फीचर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 30 Jul 2025 03:58 PM IST
विज्ञापन
सार
आगे चलकर इसमें यूजर्स अपने डॉक्युमेंट्स जैसे क्लास नोट्स या सिलेबस अपलोड करके और ज्यादा पर्सनलाइज्ड प्लान बना सकेंगे। यह फीचर अभी अमेरिका में AI Mode Labs के यूजर्स के लिए शुरू किया जा रहा है और फिलहाल यह सिर्फ अंग्रेजी में उपलब्ध होगा।

Google Search AI Mode
- फोटो : Google
विज्ञापन
विस्तार
गूगल ने अपने AI Mode in Search में कई नए अपडेट्स की घोषणा की है, जो यूज़र्स के लिए PDF डॉक्युमेंट्स को स्कैन कर उनके सवालों के जवाब देने, प्रोजेक्ट प्लानिंग के लिए Canvas टूल इस्तेमाल करने और Search Live के जरिए वीडियो इनपुट के साथ इंटरैक्ट करने जैसी सुविधाएं लाएगा। ये फीचर्स फिलहाल अमेरिका और भारत में सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं, खासकर वे जो Google AI Mode Labs के एक्सपेरिमेंटल प्रोग्राम में शामिल हैं।

Trending Videos
PDF एनालिसिस की सुविधा
अब यूजर्स अपने Android, iPhone और डेस्कटॉप ब्राउजर पर PDF फाइल्स को अपलोड कर सकते हैं। जैसे कि लेक्चर स्लाइड्स या रिपोर्ट्स और उनसे संबंधित सवाल पूछ सकते हैं। AI Mode उस फाइल को स्कैन करेगा, वेब से जुड़ी उपयोगी जानकारियां खींचेगा और विश्वसनीय लिंक के जरिए यूजर को संबंधित टॉपिक पर और रिसर्च करने का विकल्प देगा। गूगल ने जानकारी दी है कि जल्द ही यह सुविधा Google Drive जैसे अन्य फाइल टाइप्स को भी सपोर्ट करेगी। यह फीचर फिलहाल 18 साल से अधिक उम्र के अंग्रेजी भाषी यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Canvas फीचर से करें प्रोजेक्ट प्लानिंग
AI Mode में गूगल का नया Canvas फीचर एक डायनामिक साइड पैनल की तरह काम करेगा, जो यूजर की योजना को चरणबद्ध तरीके से तैयार करने और समय के साथ अपडेट करने में मदद करेगा। यूजर्स किसी भी प्रोजेक्ट की शुरुआत AI Mode से पूछकर कर सकते हैं और फिर “Create Canvas” ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं।
यह फीचर खासतौर पर स्टडी शेड्यूल, ट्रैवल प्लानिंग या किसी भी बड़े प्रोजेक्ट की योजना बनाने में उपयोगी होगा। आगे चलकर इसमें यूजर्स अपने डॉक्युमेंट्स जैसे क्लास नोट्स या सिलेबस अपलोड करके और ज्यादा पर्सनलाइज्ड प्लान बना सकेंगे। यह फीचर अभी अमेरिका में AI Mode Labs के यूजर्स के लिए शुरू किया जा रहा है और फिलहाल यह सिर्फ अंग्रेजी में उपलब्ध होगा।