iPhone: आईफोन और गूगल यूजर्स के लिए हाई अलर्ट; तुरंत अपडेट करें अपना फोन, हैकर्स ने किया है 'बेहद खतरनाक' हमला
एक खतरनाक ‘जीरो-डे अटैक’ का खुलासा होने के बाद एपल और गूगल ने अपने यूजर्स के लिए इमरजेंसी सिक्योरिटी अपडेट जारी किए हैं। गूगल ने क्रोम ब्राउजर में मौजूद गंभीर बग को ठीक करने के लिए तुरंत पैच जारी किया, जिसका हैकर्स सक्रिय रूप से दुरुपयोग कर रहे थे।
विस्तार
Google & Apple Emergency Update: अगर आप आईफोन, आईपैड, मैक या गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दुनिया की दो सबसे बड़ी टेक कंपनियों, गूगल और एपल ने अपने यूजर्स के लिए 'इमरजेंसी सिक्योरिटी अपडेट' जारी किए हैं। कंपनियों ने यह कदम एक अज्ञात हैकिंग कैंपेन का पता चलने के बाद उठाया है, जिसमें यूजर्स को निशाना बनाया जा रहा था। इसे 'जीरो डे अटैक' (Zero-day attack) कहा जा रहा है।
गूगल ने क्या कहा?
गूगल ने अपने क्रोम ब्राउजर में मौजूद कुछ सिक्योरिटी खामियों को ठीक करने के लिए पैच (Patch) जारी किया। कंपनी ने माना कि इनमें से एक बग (Bug) ऐसा था जिसका फायदा हैकर्स सक्रिय रूप से उठा रहे थे। हैरानी की बात यह है कि इस बग को एपल की सिक्योरिटी इंजीनियरिंग टीम और गूगल के थ्रेट एनालिसिस ग्रुप (TAG) ने मिलकर पकड़ा है। गूगल का थ्रेट एनालिसिस ग्रुप आमतौर पर सरकारी हैकर्स और जासूसी करने वाले स्पाईवेयर (Spyware) पर नजर रखता है। इसका मतलब है कि इस हमले के पीछे किसी बड़ी सरकारी एजेंसी या पेशेवर हैकर्स का हाथ हो सकता है।
एपल ने जारी की चेतावनी
गूगल के साथ ही एपल ने भी अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स आईफोन, आईपैड, मैक, विजन प्रो, एपल टीवी, एपल वॉच और सफारी ब्राउजर के लिए सिक्योरिटी अपडेट जारी कर दिए हैं। एपल ने आईफोन और आईपैड के लिए दो खतरनाक बग्स को ठीक किया है। कंपनी ने अपनी एडवाइजरी में कहा, "हमें पता है कि इस समस्या का इस्तेमाल पुराने आईओएस वर्जन चलाने वाले कुछ 'विशिष्ट लोगों' के खिलाफ 'बेहद अत्याधुनिक हमले' के लिए किया गया हो सकता है"।
क्या होता है 'जीरो-डे अटैक'?
जब एपल जैसी कंपनियां ऐसी भाषा का इस्तेमाल करती हैं, तो इसका मतलब गंभीर होता है। 'जीरो-डे' का मतलब ऐसी सॉफ्टवेयर खामी है जिसके बारे में कंपनी को पता चलने से पहले ही हैकर्स को पता चल जाता है और वे उसका फायदा उठाने लगते हैं। अक्सर ऐसे हमलों में NSO ग्रुप (पेगासस बनाने वाली कंपनी) या पैरागॉन सॉल्यूशन (Paragon Solutions) जैसी कंपनियों के टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है। इनका मकसद आम यूजर्स नहीं, बल्कि पत्रकार, मानवाधिकार कार्यकर्ता या बड़े नेताओं की जासूसी करना होता है।
आपको क्या करना चाहिए?
सुरक्षित रहने के लिए आपको तुरंत अपने डिवाइस अपडेट करने चाहिए। इसके लिए अपने एंड्रॉयड और एपल डिवाइसेज को ऐसे अपडेट करें:
एपल यूजर्स: अपने आईफोन/आईपैड की Settings > General > Software Update में जाएं और लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करें।
गूगल क्रोम यूजर्स: ब्राउजर के ऊपरी दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें, Help > About गूगल क्रोम पर जाएं। अपडेट अपने आप शुरू हो जाएगा, इसके बाद ब्राउजर को रिलॉन्च करें।