{"_id":"693e5becf3f777769101bf10","slug":"5201314-meaning-google-year-in-search-india-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Google Search: भारत में गूगल पर लोगों ने क्यों सर्च किया ये चायनीज नंबर, क्या है 5201314 का मतलब? आप भी जानिए","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Google Search: भारत में गूगल पर लोगों ने क्यों सर्च किया ये चायनीज नंबर, क्या है 5201314 का मतलब? आप भी जानिए
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 14 Dec 2025 12:10 PM IST
सार
Google Year in Search 2025: भारत के लोगों ने साल 2025 में कई दिलचस्प शब्दों और कोड्स के मतलब खोजे। इन्हीं में एक चीनी नंबर 5201314 भी शामिल रहा, जिसने लाखों लोगों की जिज्ञासा बढ़ा दी। आखिर इस नंबर का मतलब क्या है, आइए समझते हैं।
विज्ञापन
गूगल सर्च
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हर साल दिसंबर में Google अपनी रिपोर्ट जारी करता है। इनमें उन शब्दों और सवालों को शामिल किया जाता है, जिन्हें लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया। साल 2025 में भारत के सर्च ट्रेंड्स में डिजिटल कल्चर और ग्लोबल स्लैंग की झलक साफ नजर आई।
इसी सूची के "मीनिंग" कैटेगरी में एक चीनी नंबर 5201314 पांचवें स्थान पर रहा। यह नंबर पूरे साल भारतीय यूजर्स को कन्फ्यूज करता रहा, क्योंकि पहली नजर में यह किसी तारीख या कोड जैसा लगता है, लेकिन असल में इसका मतलब बेहद रोमांटिक है।
5201314 का असली मतलब क्या है?
यह नंबर दरअसल चीन का पॉपुलर इंटरनेट स्लैंग है, जिसे प्यार और आजीवन साथ निभाने के प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसका मतलब चीनी भाषा के उच्चारण से जुड़ा है। 520 (wu er ling) की आवाज मंडरिन में “wo ai ni” जैसी लगती है, जिसका मतलब I Love You होता है। वहीं 1314 (yi san yi si) का उच्चारण “yi sheng yi shi” जैसा सुनाई देता है, जिसका मतलब है "पूरी जिंदगी"
इन दोनों को मिलाकर 5201314 का अर्थ निकलता है – “I Love You for a Lifetime” (मैं तुमसे उम्रभर प्यार करता/करती हूं)।
कहां और कैसे इस्तेमाल होता है यह नंबर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नंबर चीन और एशियाई देशों में सालभर ट्रेंड में रहा। भारत की बड़ी आबादी के चलते यह नंबर इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाला नंबर बन गया। लोगों ने इस नंबर का उपयोग सोशल मीडिया पोस्ट्स, चैट मैसेजेस, कपल्स के यूजरनेम, डेट्स और यहां तक की वेबसाइट डोमेन में भी किया।
इन शब्दों को भी सबसे ज्यादा किया गया सर्च
5201314 के अलावा भारतीय यूजर्स ने कई शब्दों के मतलब भी खूब खोजे। इनमें Ceasefire, Mock Drill, Pookie, Mayday, Stampede, Ee Sala Cup Namde, Nonce, Latent, Incel जैसे शब्द शामिल रहे। इस ट्रेंड से साफ है कि भारत में लोगों की रुचि न्यूज, पॉप कल्चर और इंटरनेशनल स्लैंग की तरफ तेजी से बढ़ रही है।
Trending Videos
इसी सूची के "मीनिंग" कैटेगरी में एक चीनी नंबर 5201314 पांचवें स्थान पर रहा। यह नंबर पूरे साल भारतीय यूजर्स को कन्फ्यूज करता रहा, क्योंकि पहली नजर में यह किसी तारीख या कोड जैसा लगता है, लेकिन असल में इसका मतलब बेहद रोमांटिक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5201314 का असली मतलब क्या है?
यह नंबर दरअसल चीन का पॉपुलर इंटरनेट स्लैंग है, जिसे प्यार और आजीवन साथ निभाने के प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसका मतलब चीनी भाषा के उच्चारण से जुड़ा है। 520 (wu er ling) की आवाज मंडरिन में “wo ai ni” जैसी लगती है, जिसका मतलब I Love You होता है। वहीं 1314 (yi san yi si) का उच्चारण “yi sheng yi shi” जैसा सुनाई देता है, जिसका मतलब है "पूरी जिंदगी"
इन दोनों को मिलाकर 5201314 का अर्थ निकलता है – “I Love You for a Lifetime” (मैं तुमसे उम्रभर प्यार करता/करती हूं)।
कहां और कैसे इस्तेमाल होता है यह नंबर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नंबर चीन और एशियाई देशों में सालभर ट्रेंड में रहा। भारत की बड़ी आबादी के चलते यह नंबर इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाला नंबर बन गया। लोगों ने इस नंबर का उपयोग सोशल मीडिया पोस्ट्स, चैट मैसेजेस, कपल्स के यूजरनेम, डेट्स और यहां तक की वेबसाइट डोमेन में भी किया।
इन शब्दों को भी सबसे ज्यादा किया गया सर्च
5201314 के अलावा भारतीय यूजर्स ने कई शब्दों के मतलब भी खूब खोजे। इनमें Ceasefire, Mock Drill, Pookie, Mayday, Stampede, Ee Sala Cup Namde, Nonce, Latent, Incel जैसे शब्द शामिल रहे। इस ट्रेंड से साफ है कि भारत में लोगों की रुचि न्यूज, पॉप कल्चर और इंटरनेशनल स्लैंग की तरफ तेजी से बढ़ रही है।