सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   iPhone and iPad Users Alert: Apple Rolls Out iOS 26.2 Update to Fix Major Security Flaws and Prevent Data Leak

Apple: आईफोन और आईपैड यूजर्स सावधान; एपल ने जारी किया आईओएस 26.2 अपडेट, डाटा लीक का है खतरा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Sat, 13 Dec 2025 03:11 PM IST
सार

एपल ने आईओएस 26.2 अपडेट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि पुराने सॉफ्टवेयर वर्जन में कई गंभीर खामियां थीं। जिनसे यूजर्स का निजी डाटा लीक होने का खतरा था। ये कमजोरियां आईफोन 11 और उसके बाद के सभी मॉडल्स तथा कई आईपैड वेरिएंट्स को प्रभावित कर रही थीं। 

विज्ञापन
iPhone and iPad Users Alert: Apple Rolls Out iOS 26.2 Update to Fix Major Security Flaws and Prevent Data Leak
आईओएस 26.2 (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Apple Security Update: अगर आप आईफोन या आईपैड यूजर हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। एप्पल ने अपनी सपोर्ट पेज पर खुलासा किया है कि उनके पुराने सॉफ्टवेयर में कई गंभीर सुरक्षा खामियां थीं। जिनसे आपका पर्सनल डाटा चोरी हो सकता था। कंपनी ने इन खतरों से निपटने के लिए नया आईओएस 26.2 अपडेट जारी कर दिया है और सभी यूजर्स को तुरंत अपना डिवाइस अपडेट करने की सलाह दी है। आइए जानते हैं कि इस अपडेट में क्या ठीक किया गया है और किन डिवाइसेज को खतरा था।

Trending Videos

किन डिवाइसेज पर था खतरा?

एप्पल के मुताबिक, ये सुरक्षा खामियां आईफोन 11 और उसके बाद के सभी नए मॉडल्स को प्रभावित कर रही थीं। इसके अलावा कई आईपैड मॉडल्स भी रिस्क में थे। ये डिवाइसेज खतरे की जद में थे:

विज्ञापन
विज्ञापन
  • आईफोन 11 और उससे नए सभी मॉडल
  • आईपैड प्रो थर्ड जेनरेशन और उससे नए मॉडल
  • आईपैड एयर थर्ड जेनरेशन और उससे नए मॉडल
  • आईपैड 8th जेनरेशन और उससे नए मॉडल
  • आईपैड मिनी 5th जेनरेशन और उससे नए मॉडल

क्या थीं खामियां और क्या ठीक किया गया?

1. सबसे बड़ी खामी एपल एप स्टोर की परमिशन में थी। इस बग की वजह से कोई भी गलत एप आपके संवेदनशील 'पेमेंट टोकन' (Payment Tokens) तक पहुंच सकता था। नए अपडेट में एप्पल ने इन प्रतिबंधों को सख्त कर दिया है।

2. सिस्टम के कई हिस्सों जैसे स्क्रीन टाइम, फोटोज और टेलीफोनी में भी दिक्कतें थीं। इसकी वजह से कुछ एप्स बिना परमिशन के यूजर का प्राइवेट डाटा, सफारी ब्राउजर की हिस्ट्री या दूसरे एप्स की जानकारी चुरा सकते थे। इसे अब फिक्स कर दिया गया है।
3. एप्पल ने 'कर्नेल' (Kernel) में एक बहुत गंभीर समस्या को ठीक किया है। इस खामी का फायदा उठाकर कोई भी मैलेशियस एप (Malicious App) आपके फोन के 'रूट प्रिविलेज' (Root Privileges) हासिल कर सकता था। यानी हैकर को आपके फोन का पूरा कंट्रोल मिल सकता था।
4. फेसटाइम (FaceTime) में एक ऐसी खामी थी जिससे हमलावर अपनी कॉलर आईडी (Caller ID) बदल सकता था। यानी कॉल किसी और ने किया हो और आपको स्क्रीन पर नाम किसी और का दिखे। इसके अलावा, स्क्रीन शेयरिंग के दौरान पासवर्ड फील्ड दिखने का भी खतरा था, जिसे अब ठीक कर लिया गया है।
5. सफारी ब्राउजर जिस इंजन पर चलता है (WebKit), उसमें भी कई खामियां मिली थीं। एप्पल ने माना है कि कम से कम दो ऐसी खामियां थीं जिनका इस्तेमाल आईओएस 26 से पहले के वर्जन पर 'बेहद अत्याधुनिक और लक्षित हमलों' (Targeted Attacks) के लिए किया जा रहा था। यानी कुछ खास लोगों को निशाना बनाने के लिए इनका इस्तेमाल हो चुका है।

कैसे करें अपडेट?

अपने डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत ये स्टेप्स फॉलो करें:

  • अपने आईफोन या आईपैड की सेटिंग्स में जाएं
  • जनरल पर टैप करें
  • सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें
  • अगर आईओएस 26.2 दिख रहा है, तो डाउनलोड एंड इंस्टॉल पर क्लिक करें

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed