{"_id":"693a6623c183d0801102ada1","slug":"how-much-youtuber-earns-after-golden-play-button-india-income-tax-2025-12-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"YouTube: यूट्यूब से Golden Play Button मिलने के बाद यूट्यूबर की कमाई कितनी बढ़ती है?","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
YouTube: यूट्यूब से Golden Play Button मिलने के बाद यूट्यूबर की कमाई कितनी बढ़ती है?
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 11 Dec 2025 12:07 PM IST
सार
YouTube 10 Lakh Subscribers Income: यूट्यूब पर गोल्डन प्ले बटन मिलना किसी क्रिएटर के लिए बड़ी उपलब्धि होती है, लेकिन असली कमाई सब्सक्राइबर पर नहीं, बल्कि वीडियो व्यूज पर निर्भर करती है। जानिए 10 लाख सब्सक्राइबर पार करने वाले क्रिएटर्स साल में कितनी कमाई करते हैं और उन पर कितना टैक्स लगता है।
यूट्यूब सिर्फ वीडियो देखने का प्लेटफॉर्म नहीं रहा, बल्कि आज लाखों लोग इसे फुल-टाइम करियर के रूप में चुन रहे हैं। रोजाना करोड़ों वीडियोज अपलोड होते हैं और कई क्रिएटर इससे अच्छी कमाई भी कर रहे हैं। जब कोई चैनल 1 मिलियन यानी 10 लाख सब्सक्राइबर पूरा कर लेता है, तो उसे गोल्डन प्ले बटन दिया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस प्ले बटन मिलने के बाद क्रिएटर की इनकम कितनी बढ़ जाती है?
Trending Videos
2 of 6
YouTube
- फोटो : अमर उजाला
कमाई कैसे तय होती है?
गोल्डन बटन मिलने का मतलब है कि चैनल की पहुंच बड़ी हो चुकी है, लेकिन यूट्यूब पर कमाई का असल आधार व्यूज होते हैं, सब्सक्राइबर या प्ले बटन का लेवल नहीं। आमतौर पर 1,000 व्यूज से करीब $2 यानी लगभग 166 रुपये की कमाई होती है। अगर कोई क्रिएटर लगातार वीडियो डालता है और अच्छे व्यूज मिलते हैं, तो उसकी सालाना कमाई लगभग $4 मिलियन (करीब 35.9 करोड़ रुपये) तक पहुंच सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
YouTube
- फोटो : YouTube Music
सिर्फ Ads से ही नहीं, कई और सोर्स से भी कमाई
जब चैनल बड़ा हो जाता है, तो कंपनियां सीधे ब्रांड प्रमोशन के लिए संपर्क करती हैं। इससे क्रिएटर को वीडियो में प्रोडक्ट या सर्विस प्रमोट करने पर अतिरिक्त आय मिलती है। यानी गोल्डन बटन सिर्फ एक इनाम नहीं, बल्कि बड़े स्तर की कमाई की शुरुआत का संकेत है।
4 of 6
यूट्यूब
- फोटो : AI जनरेटेड
भारत में YouTubers पर कितना टैक्स लगता है?
भारत में यूट्यूब से होने वाली कमाई को आमतौर पर बिजनेस या प्रोफेशनल इनकम के तौर पर देखा जाता है। यानी अगर YouTube क्रिएटर की मुख्य कमाई है, तो इसे प्रोफेशनल इनकम माना जाएगा। अगर YouTube की कमाई अन्य जॉब से ज्यादा है तब भी इसे बिजनेस या प्रोफेशन से होने वाली कमाई में शामिल किया जाता है।
विज्ञापन
5 of 6
Youtube
- फोटो : अमर उजाला
Youtube से कमाई पर कितना टैक्स?
सोशल मीडिया और YouTube से होने वाली कमाई को प्रिजम्पटिव टैक्शेशन (आईटी एक्ट सेक्शन 44AD) के दायरे में आती है। जिन कंटेंट क्रिएटर्स की सालाना कमाई 3 करोड़ तक है, तो वह इस स्कीम को चुन सकते हैं। इसमें कुल टर्नओवर का 6% आय मान ली जाती है। इसमें YouTube से होने वाली कमाई को अलग से दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती और इनकम टैक्स स्लैब की सामान्य दरें लागू होती है। यानी YouTube से मिली कमाई पर वही टैक्स स्लैब लागू होते हैं, जो सामान्य आय पर लगते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।