iPhone Battery: क्या आपका आईफोन भी एक दिन में जवाब दे जाता है? जानें बिना बैटरी बदले कैसे बढ़ा सकते हैं बैकअप?
अगर आपका एपल आईफोन उम्मीद से जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है, तो हर बार बैटरी बदलना या नया फोन खरीदना ही समाधान नहीं है। आईओएस 26 में मौजूद कुछ स्मार्ट सेटिंग्स को बदलकर आप बिना किसी खर्च के बैटरी लाइफ को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं।
विस्तार
क्या आपके आईफोन की बैटरी उम्मीद से जल्दी खत्म हो जाती है? अगर आप चार्जर से दूर हों और आपके फोन की बैटरी कम हो जाए, तो यह बेहद निराशाजनक हो सकता है। ज्यादातर लोग सोचते हैं कि इसका एक ही समाधान है बैटरी बदलवाना या नया फोन खरीदना। लेकिन हर कोई इसके लिए हजारों रुपये खर्च नहीं कर सकता। अच्छी खबर यह है कि आप आईओएस 26 की कुछ सेटिंग्स में बदलाव करके अपनी बैटरी लाइफ को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं। इस लेख में हम बेहद आसान तरीके से बताने वाले हैं कि आप अपने आईफोन की बैटरी कैसे बचा सकते हैं।
1. लेटेस्ट आईओएस पर अपडेट करें
एपल अपने अपडेट्स (आईओएस अपडेट्स) के साथ पावर मैनेजमेंट में सुधार करता है और बैटरी खत्म करने वाले बग्स को ठीक करता है। अगर आप अपडेट नहीं करते हैं, तो आप बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस से चूक सकते हैं। इसके लि सेटिंग्स > जनरल > सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाएं। अगर कोई अपडेट उपलब्ध है, तो 'डाउनलोड एंड इंस्टॉल' पर टैप करें।
2. स्क्रीन की ब्राइटनेस कम करें और ऑटो-ब्राइटनेस ऑन करें
स्क्रीन आपके आईफोन की बैटरी का सबसे बड़ा दुश्मन है। ब्राइटनेस को सिर्फ 10-20% कम करने से भी बैटरी लाइफ में बड़ा फर्क पड़ता है। साथ ही, 'ऑटो-ब्राइटनेस' फीचर को ऑन रखें ताकि रोशनी के हिसाब से स्क्रीन खुद एडजस्ट हो जाए। इसके लिए कंट्रोल सेंटर खोलें और ब्राइटनेस स्लाइडर को नीचे खींचें। ऑटो-ब्राइटनेस के लि सेटिंग्स > एक्सेसिबिलिटी > डिस्प्ले एंड टेक्स्ट साइज > ऑटो-ब्राइटनेस को ऑन करें।
3. ऑलवेज ऑन डिस्प्ले को बंद करें
अगर आपके पास आईफोन 14 प्रो या उससे नया मॉडल है, तो 'ऑलवेज ऑन डिस्प्ले' फीचर हर घंटे लगभग 1% बैटरी खा सकता है। यानी पूरे दिन में करीब 24% बैटरी खत्म हो जाएगी। इसे बंद करके आप काफी बैटरी बचा सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स > डिस्प्ले एंड ब्राइटनेस पर जाएं। ऑलवेज ऑन डिस्प्ले को ऑफ कर दें।
4. सेलुलर की जगह वाई-फाई का इस्तेमाल करें
मोबाइल डाटा, खास तौर पर 5G, वाई-फाई के मुकाबले ज्यादा बैटरी खर्च करता है। जब भी संभव हो, वाई-फाई से कनेक्ट रहें। सेलुलर डाटा इस्तेमाल करते समय फोन को टावर से कनेक्ट रहने के लिए ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है। इसके लिए सेटिंग्स > वाई-फाई पर जाकर इसे ऑन करें। सेटिंग्स > सेलुलर में जाकर जरूरत न होने पर 'सेलुलर डाटा' बंद कर दें।
5. 5G को बंद करें (LTE पर स्विच करें)
अगर 5G सिग्नल कमजोर है, तो आपका आईफोन कनेक्शन बनाए रखने के लिए बहुत ज्यादा बैटरी खर्च करता है। ऐसे में 4G LTE ज्यादा भरोसेमंद और बैटरी-फ्रेंडली होता है। 5G से LTE पर आने के लिए सेटिंग्स > सेलुलर > सेलुलर डाटा विकल्प पर जाएं। वॉइस एंड डाटा पर टैप करें और LTE चुनें।