सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Meet Lumo the new AI chatbot that protects user privacy how it works details here

Lumo: आ गया नया एआई चैटबॉट, प्राइवेसी की देता है पूरी गारंटी, जानें क्या है इसकी खासियत?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 28 Jul 2025 01:10 PM IST
विज्ञापन
सार

Proton, जो पहले से ही अपने एन्क्रिप्टेड ईमेल सर्विस Proton Mail के लिए जाना जाता है, अब एक नया AI चैटबॉट लेकर आया है जिसका नाम है Lumo। यह चैटबॉट ChatGPT, Gemini और Copilot जैसे अन्य AI चैटबॉट्स का प्राइवेसी-केंद्रित विकल्प है।

Meet Lumo the new AI chatbot that protects user privacy how it works details here
Lumo AI - फोटो : Lumo AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल काम को आसान तो बनाते हैं लेकिन इनके साथ कोई प्राइवेसी नहीं रहती है, क्योंकि ये टूल आपकी चैट से ही सिखते हैं। इनकी ट्रेनिंग भी आपके डाटा से ही होती है, लेकिन अब बाजार में एक ऐसा एआई टूल आया है जिसने प्राइवेसी की पूरी गारंटी दी है। Proton, जो पहले से ही अपने एन्क्रिप्टेड ईमेल सर्विस Proton Mail के लिए जाना जाता है, अब एक नया AI चैटबॉट लेकर आया है जिसका नाम है Lumo। यह चैटबॉट ChatGPT, Gemini और Copilot जैसे अन्य AI चैटबॉट्स का प्राइवेसी-केंद्रित विकल्प है।

loader
Trending Videos

क्या कर सकता है Lumo?

Lumo कोड जनरेट कर सकता है, ईमेल लिख सकता है, दस्तावेजों का सारांश बना सकता है और भी बहुत कुछ कर सकता है। इसकी खासियत यह है कि यह यूजर की प्राइवेसी को पूरी तरह सुरक्षित रखता है। डेटा को यूजर के डिवाइस पर ही लोकली स्टोर करता है, जिससे कोई बाहरी हस्तक्षेप नहीं होता।

विज्ञापन
विज्ञापन

कौन से मॉडल पर आधारित है?

  • Lumo कई ओपन-सोर्स बड़े भाषा मॉडल्स (LLMs) का इस्तेमाल करता है जो यूरोप में Proton के सर्वरों पर चलते हैं
  • जैसे: Mistral का Nemo
  • Mistral Small 3
  • Nvidia का OpenHands 32B
  • Allen Institute for AI का OLMO 2 32B
  • Lumo यूजर के प्रश्नों के आधार पर सबसे उपयुक्त मॉडल का चयन कर उत्तर देता है।

Zero-Access एन्क्रिप्शन और सुरक्षा तकनीक

Proton का दावा है कि Lumo में Zero-Access एन्क्रिप्शन का उपयोग किया गया है। इसका मतलब है कि यूजर को एक एन्क्रिप्शन की दी जाती है, जिससे केवल वही अपने डेटा तक पहुंच सकता है, यहां तक कि Proton भी नहीं। इसके अलावा डेटा ट्रांसमिशन के लिए Transport Layer Security (TLS) का उपयोग किया गया है और प्रॉम्प्ट्स को असिमेट्रिक तरीके से एन्क्रिप्ट किया गया है, जिससे केवल Lumo के GPU सर्वर ही उन्हें डिक्रिप्ट कर सकें।

Lumo के फीचर्स

  • Ghost Mode: आपकी एक्टिव चैट सेशन सेव नहीं होती, यहां तक कि लोकल डिवाइस पर भी नहीं।
  • Web Search: यह फीचर सक्षम करने पर Lumo इंटरनेट से नवीनतम जानकारी खोज सकता है, लेकिन डिफॉल्ट रूप से यह बंद रहता है ताकि प्राइवेसी बनी रहे।
  • File Analysis: Lumo अपलोड की गई फाइलों को समझ सकता है और उनका विश्लेषण कर सकता है, लेकिन उन्हें स्टोर नहीं करता।
  • Proton Drive इंटीग्रेशन: यूजर अपने Proton Drive से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड फाइल्स को सीधे Lumo चैट में जोड़ सकते हैं।

प्लान्स और एक्सेस:

  • बिना Lumo या Proton अकाउंट वाले यूजर हर हफ्ते 25 सवाल पूछ सकते हैं, लेकिन उनकी कोई चैट हिस्ट्री सेव नहीं होती।
  • फ्री अकाउंट वाले यूजर हर हफ्ते 100 सवाल पूछ सकते हैं।
  • Lumo Plus प्लान की कीमत $12.99 यानी 1,123.96 रुपये प्रति माह है, जिसमें अनलिमिटेड चैट्स, एन्क्रिप्टेड चैट हिस्ट्री और कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed