{"_id":"681ae77e4a80a0abcc0a91a8","slug":"operation-sindoor-this-is-the-biggest-concern-of-pakistanis-after-indian-army-air-strike-they-are-searching-on-2025-05-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Operation Sindoor: एयर स्ट्राइक के बाद ये है पाकिस्तानियों की सबसे बड़ी चिंता, गूगल पर ताबड़तोड़ सर्च कर रहे","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Operation Sindoor: एयर स्ट्राइक के बाद ये है पाकिस्तानियों की सबसे बड़ी चिंता, गूगल पर ताबड़तोड़ सर्च कर रहे
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 07 May 2025 10:24 AM IST
विज्ञापन
सार
सबसे ज्यादा असर लाहौर एयरपोर्ट जैसे प्रमुख ठिकानों पर देखने को मिल रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ा दी है और कुछ उड़ानों को रद्द या डायवर्ट किया गया है। इसी के साथ पाकिस्तान में इंटरनेट पर जो कीवर्ड्स सबसे ज्यादा सर्च हो रहे हैं, वह भी वहां की मानसिकता को दर्शाते हैं।

पाकिस्तान में तबाही का मंजर
- फोटो : PTI

Trending Videos
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर कड़ी कार्रवाई की है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी अड्डों को निशाना बनाकर मिसाइलें दागीं। इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में दहशत और बेचैनी का माहौल बना हुआ है।
विज्ञापन
Trending Videos
सबसे ज्यादा असर लाहौर एयरपोर्ट जैसे प्रमुख ठिकानों पर देखने को मिल रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ा दी है और कुछ उड़ानों को रद्द या डायवर्ट किया गया है। इसी के साथ पाकिस्तान में इंटरनेट पर जो कीवर्ड्स सबसे ज्यादा सर्च हो रहे हैं, वह भी वहां की मानसिकता को दर्शाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

search in pakistan
- फोटो : google
इस हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जा रहे कीवर्ड्स से वहां की बेचैनी को साफ समझा जा सकता है। ट्रेंडिंग कीवर्ड्स में "ary news live", "lahore airport", "bbc", और "india attack on pakistan" जैसे शब्द प्रमुख रूप से शामिल हैं। यह दर्शाता है कि आम नागरिकों से लेकर मीडिया तक, सभी जानकारी के लिए इंटरनेट का रुख कर रहे हैं।
क्या है सिंदूर?
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में India Attack Bahawalpur, India Attack on Pakistan Today, India Attack on Bahawalpur, India Attacked on Pakistan, और India Strikes Pakistan जैसे कीवर्ड भी सर्च हो रहे हैं। इसके अलावा पाकिस्तान में सर्च होने वाले कीवर्ड में सिंदूर भी शामिल है।