Aleph AI: Runway ने लॉन्च किया नया एआई टूल, एक क्लिक और वीडियो में होगी जादुई एडिटिंग
कंपनी ने बताया कि Aleph मॉडल को सबसे पहले एंटरप्राइज और क्रिएटिव ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद आने वाले हफ्तों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि फ्री यूजर्स को भी यह सुविधा मिलेगी या नहीं।

विस्तार
न्यूयॉर्क स्थित AI कंपनी Runway ने शुक्रवार को अपना नया AI वीडियो जनरेशन मॉडल 'Aleph' लॉन्च किया है। इस मॉडल की खास बात यह है कि यह पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो को एडिट कर सकता है यानी अब सिर्फ टेक्स्ट कमांड से वीडियो में ऑब्जेक्ट जोड़ना, हटाना, मौसम या समय बदलना, व्यू एंगल बदलना जैसी चीजें संभव हो जाएंगी।

Aleph: वीडियो-टू-वीडियो जेनरेशन में नई क्रांति
Aleph नामक यह नया मॉडल वीडियो-टू-वीडियो AI तकनीक पर आधारित है। यह मौजूदा वीडियो को इनपुट के तौर पर लेता है और उसमें बदलाव करता है। जैसे- नए ऑब्जेक्ट जोड़ना या हटाना, एंगल्स बदलना (जैसे लो-शॉट, क्लोज-अप, वाइड शॉट), सीजन, टाइम और एनवायरमेंट बदलना, स्टाइल ट्रांसफॉर्मेशन, किसी एक सीन के मोशन को दूसरे वीडियो पर अप्लाई करना, रंग और मैटेरियल और कैरेक्टर का रूप बदलना आदि।
बड़े नामों के साथ पहले से काम कर रहा है Runway
Runway के टूल्स का इस्तेमाल पहले से ही Netflix, Amazon, और Disney जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउसेज कर रहे हैं। Aleph के आने से प्रोफेशनल एडिटिंग और विजुअल इफेक्ट्स का स्तर और भी ऊपर जाएगा।
Introducing Runway Aleph, a new way to edit, transform and generate video.
— Runway (@runwayml) July 25, 2025
Aleph is a state-of-the-art in-context video model, setting a new frontier for multi-task visual generation, with the ability to perform a wide range of edits on an input video such as adding, removing… pic.twitter.com/zGdWYedMqM
एंटरप्राइज और क्रिएटिव यूजर्स को पहले मिलेगा एक्सेस
कंपनी ने बताया कि Aleph मॉडल को सबसे पहले एंटरप्राइज और क्रिएटिव ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद आने वाले हफ्तों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि फ्री यूजर्स को भी यह सुविधा मिलेगी या नहीं।