Starlink: भारत में लॉन्चिंग से पहले Starlink इंटरनेट की कीमत लीक, सिर्फ इतने लोगों को मिलेगी सेवा
शुरुआत में Starlink की सेवा पूरे देश में उपलब्ध नहीं होगी। इसे 20 लाख यूजर्स तक सीमित रखा जाएगा। यह जानकारी भारत सरकार के राज्य मंत्री (दूरसंचार) पेम्मासानी चंद्र शेखर ने दी है।

विस्तार
भारत में Starlink इंटरनेट सेवा के लॉन्च की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) की रिपोर्ट के अनुसार, Starlink भारत में अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा की शुरुआत जल्द कर सकता है और अब इसकी कीमत, स्पीड और उपलब्धता को लेकर स्पष्टता सामने आई है।

मासिक खर्च और इंटरनेट स्पीड
Starlink की सेवा के लिए भारतीय ग्राहकों को प्रति माह लगभग 3,000 रुपये खर्च करने होंगे। इंटरनेट स्पीड की बात करें तो यह 25 Mbps से 220 Mbps के बीच रहने की संभावना है। यह सेवा खासतौर पर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों के लिए लाई जा रही है, जहां पारंपरिक ब्रॉडबैंड नेटवर्क या तो उपलब्ध नहीं हैं या उनकी क्वालिटी बेहद खराब है।
20 लाख यूजर्स पर सीमित रहेगा नेटवर्क
शुरुआत में Starlink की सेवा पूरे देश में उपलब्ध नहीं होगी। इसे 20 लाख यूजर्स तक सीमित रखा जाएगा। यह जानकारी भारत सरकार के राज्य मंत्री (दूरसंचार) पेम्मासानी चंद्र शेखर ने दी है। उन्होंने बताया कि भारत में Starlink को परिचालन की मंजूरी मिल गई है।
Jio और Airtel के साथ साझेदारी
Starlink की हार्डवेयर किट जिसमें एक डिश और राउटर शामिल होंगे। भारतीय टेलीकॉम कंपनियों जियो और एयरटेल की साझेदारी में वितरित की जाएगी। SpaceX ने इन कंपनियों के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरिंग समझौते किए हैं ताकि सेवा को सुचारू रूप से लागू किया जा सके।
कीमतें और प्री-ऑर्डर
- मासिक सब्सक्रिप्शन शुल्क: 3,000 रुपये से 4,200 रुपये के बीच (स्थान और उपयोग के अनुसार)।
- हार्डवेयर किट की संभावित कीमत: लगभग 33,000 रुपये।
- प्री-ऑर्डर जल्द ही शुरू हो सकते हैं, जिसमें उपभोक्ताओं को अग्रिम राशि का भुगतान करना होगा।