सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   What Google searches could land you in jail? Find out here

Google: गूगल पर भूलकर भी इन चीजों को न सर्च करें, वरना पहुंच जाएंगे सलाखों के पीछे

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Wed, 03 Dec 2025 03:18 PM IST
सार

अगर आप सर्च इंजन गूगल पर कुछ भी बिना सोचे-समझे सर्च करते हैं। तो आपको सावधान होने की जरूरत है। दुनिया भर की सरकारें और सुरक्षा एजेंसियां इंटरनेट पर संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखती हैं। ऐसे में गूगल का इस्तेमाल सावधानी से करना बेहद जरूरी है।
 

विज्ञापन
What Google searches could land you in jail? Find out here
गूगल पर कुछ भी सर्च करने से पहले जान लें ये बातें (सांकेतिक तस्लीर - फोटो : Blog.google
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गूगल आज के डिजिटल दौर में हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का सबसे बड़ा सहारा बन चुका है। छोटी हो या बड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो हम तुरंत गूगल पर टाइप कर देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ सर्च ऐसे भी हैं जो आपको मुसीबत में डाल सकते हैं? इन चार चीजों के बारे में कभी न सर्च करें वरना कानूनी मुसीबतों, पूछताछ या जेल तक का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि कौन सी हैं चीजें जिन्हें हमें सर्च करने से बचना है।

Trending Videos


ये 4 गूगल सर्च करा सकती हैं कानूनी कार्रवाई

1. How to Make a Bomb (बम कैसे बनाएं?)

बम, हथियार या विस्फोटक बनाने से जुड़ी जानकारी खोजना लगभग हर देश में गंभीर अपराध माना जाता है। ऐसे कीवर्ड सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर तुरंत आ जाते हैं। ऐसे में इसका परिणाम ये होगा कि आप सुरक्षा एजेंसियों की नजर में आ जाएंगे। जिसके बाद आपसे पूछताछ हो सकती है और दोषी पाए जाने पर गिरफ्तारी और जेल काटना पड़ सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

2. बाल अश्लील सामग्री

यह दुनिया के सबसे गंभीर और घृणित अपराधों में से एक है। भारत में POCSO एक्ट के तहत बाल शोषण से जुड़े किसी भी कंटेंट को खोजना, देखना या शेयर करना अपराध है। गलती से भी ऐसी साइट खुल जाने पर जांच शुरू हो सकती है। और दोषी पाए जाने पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

3. Hacking Tutorials या Hacking Software (हैकिंग से संबंधित चीजें)

हैकिंग टूल, सॉफ्टवेयर या तरीके सीखने से जुड़े सर्च आपको साइबर एजेंसियों की निगरानी में ला सकते हैं। आईटी एक्ट के तहत बिना अनुमति डाटा सिस्टम में घुसपैठ अपराध है।

4. Pirated Movies Download (फ्री में मूवी कैसे देखें?)

पाइरेटेड कंटेंट डाउनलोड या स्ट्रीम करने के तरीके सर्च करना कॉपिराइट कानून का उल्लंघन है। भारत में इसके लिए 3 साल की जेल और 10 लाख रुपये तक जुर्माना लग सकता है।

सरकारें कैसे रखती हैं ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर?

सरकारें और साइबर एजेंसियां एआई, एल्गोरिदम और एडवांस्ड मॉनिटरिंग टूल्स का इस्तेमाल करती हैं। ये सिस्टम संदिग्ध सर्च या ऑनलाइन मूवमेंट को ट्रैक करके संभावित खतरे की पहचान करते हैं। 

इंटरनेट का जिम्मेदारी से इस्तेमाल क्यों जरूरी है?

गलत सर्च न केवल आपकी ऑनलाइन प्रतिष्ठा खराब कर सकती है बल्कि करियर को भी नुकसान पहुंचा सकती है। साथ ही साथ आपको कानूनी शिकंजे में भी फंसा सकती है। इससे आपका डिजिटल रिकॉर्ड हमेशा के लिए खराब हो सकता है। यही वजह है कि इंटरनेट का इस्तेमाल हमें बहुत सतर्क होकर करना चाहिए।

इंटरनेट एक दो-धारी तलवार की तरह है जो वास्तविकता में तो हमारी सुरक्षा के लिए है। लेकिन उसी तलवार से हम खुद को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसीलिए अगर सजग होकर इसका इस्तेमाल न किया जाए तो इसके विध्वंसक परिणाम हो सकते हैं। सही जानकारी खोजें, अवैध कंटेंट से दूर रहें और इंटरनेट के कानूनों का पालन करें। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed