{"_id":"692fd037345ee997280d4fca","slug":"nasa-artemis-2-mission-send-your-name-to-moon-registration-open-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"NASA: चांद पर भेजें अपना नाम! नासा दे रही शानदार मौका, ऐसे करें घर बैठे रजिस्ट्रेशन","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
NASA: चांद पर भेजें अपना नाम! नासा दे रही शानदार मौका, ऐसे करें घर बैठे रजिस्ट्रेशन
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:23 AM IST
सार
NASA Artemis 2 Lunar Mission: अगर आप कभी चांद पर जाने का सपना पूरा नहीं कर पाए तो कोई बात नहीं। अब आपका नाम वहां जरूर पहुंच सकता है। नासा ने आर्टिमिस 2 मिशन (Artemis 2 Mission) के लिए पब्लिक रजिस्ट्रेशन खोल दिए हैं, जिसके तहत दुनिया का कोई भी व्यक्ति अपना नाम चांद तक भेज सकता है।
विज्ञापन
नासा स्पेसक्राफ्ट (सांकेतिक)
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
अगर आप अंतरिक्ष के बारे में रुचि रखते हैं और चांद आपको हमेशा से आकर्षित करता रहा है, तो यह मौका आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने अपने आर्टिमिस 2 मिशन के लिए एक खास पब्लिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है, जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति अपने नाम को चांद की कक्षा तक भेज सकता है।
आर्टिमिस 2 मिशन के लिए पब्लिक एंट्री ओपन
नासा अगले साल आर्टिमिस 2 मिशन लॉन्च करने जा रहा है और इसके लिए आम लोगों के लिए विशेष रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोला गया है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी नामों को एक डिजिटल मेमोरी कार्ड में सेव किया जाएगा और ऑरियन स्पेसक्राफ्ट के साथ चांद पर भेजा जाएगा।
रजिस्ट्रेशन पूरी तरह फ्री है और प्रक्रिया पूरी होते ही प्रतिभागी को नासा की ओर से एक डिजिटल बोर्डिंग पास मिलेगा, जिसे वह अपनी यादों में संजो कर रख सकता है। स्पेस लवर्स के लिए यह एक बेहद रोमांचक अवसर है। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको नासा की ऑफिशियल वेबसाइट www.nasa.gov पर जाना होगा। वहां आप अपने अपने नाम का रजिस्ट्रेशन कर पास क्लेम कर सकते हैं।
क्या है नासा का आर्टिमिस 2 मिशन?
आर्टिमिस 2 को नासा के मून मिशन कैंपेन का अहम चरण माना जा रहा है। मिशन के तहत स्पेसक्रॉफ्ट को 5 फरवरी 2026 को घरती से रवाना किया जाएगा। इस मिशन में चार अंतरिक्षयात्री- क्रिस्टिना कोच, रेड वाइजमैन, विक्टर ग्लोवर और जेरेमी हेनसेन ऑरियन स्पेसक्राफ्ट के जरिए लगभग 10 दिनों की डीप-स्पेस मिशन पर जाएंगे। इस दौरान सिस्टम की गहराई से जांच की जाएगी, ताकि भविष्य में चांद पर मानव लैंडिंग और आगे चलकर मंगल मिशन की तैयारी को और मजबूत किया जा सके।
Trending Videos
आर्टिमिस 2 मिशन के लिए पब्लिक एंट्री ओपन
नासा अगले साल आर्टिमिस 2 मिशन लॉन्च करने जा रहा है और इसके लिए आम लोगों के लिए विशेष रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोला गया है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी नामों को एक डिजिटल मेमोरी कार्ड में सेव किया जाएगा और ऑरियन स्पेसक्राफ्ट के साथ चांद पर भेजा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रजिस्ट्रेशन पूरी तरह फ्री है और प्रक्रिया पूरी होते ही प्रतिभागी को नासा की ओर से एक डिजिटल बोर्डिंग पास मिलेगा, जिसे वह अपनी यादों में संजो कर रख सकता है। स्पेस लवर्स के लिए यह एक बेहद रोमांचक अवसर है। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको नासा की ऑफिशियल वेबसाइट www.nasa.gov पर जाना होगा। वहां आप अपने अपने नाम का रजिस्ट्रेशन कर पास क्लेम कर सकते हैं।
क्या है नासा का आर्टिमिस 2 मिशन?
आर्टिमिस 2 को नासा के मून मिशन कैंपेन का अहम चरण माना जा रहा है। मिशन के तहत स्पेसक्रॉफ्ट को 5 फरवरी 2026 को घरती से रवाना किया जाएगा। इस मिशन में चार अंतरिक्षयात्री- क्रिस्टिना कोच, रेड वाइजमैन, विक्टर ग्लोवर और जेरेमी हेनसेन ऑरियन स्पेसक्राफ्ट के जरिए लगभग 10 दिनों की डीप-स्पेस मिशन पर जाएंगे। इस दौरान सिस्टम की गहराई से जांच की जाएगी, ताकि भविष्य में चांद पर मानव लैंडिंग और आगे चलकर मंगल मिशन की तैयारी को और मजबूत किया जा सके।