सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Tips in Hindi ›   How to download and install Android 16 on your phone today step by step explained

Android 16: अपने स्मार्टफोन में कैसे इंस्टॉल करें एंड्रॉयड 16, जानें स्टेप्स और फीचर्स

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Wed, 11 Jun 2025 04:11 PM IST
विज्ञापन
सार

Android 16: इस नए अपडेट में डिजाइन, सिक्योरिटी, एक्सेसिबिलिटी और प्रोडक्टिविटी से जुड़े कई अहम बदलाव देखने को मिलते हैं। अगर आप अपने स्मार्टफोन में Android 16 को आज ही ट्राई करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

How to download and install Android 16 on your phone today step by step explained
Android 16 - फोटो : Google
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गूगल ने Android 16 का स्थिर (स्टेबल) वर्जन आधिकारिक रूप से Pixel डिवाइसेज के लिए जारी कर दिया है। आने वाले हफ्तों में यह अपडेट अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स (Samsung, OnePlus, Oppo आदि) के लिए भी रोलआउट किया जाएगा। इस नए अपडेट में डिजाइन, सिक्योरिटी, एक्सेसिबिलिटी और प्रोडक्टिविटी से जुड़े कई अहम बदलाव देखने को मिलते हैं। अगर आप अपने स्मार्टफोन में Android 16 को आज ही ट्राई करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

loader
Trending Videos

किन डिवाइसेज को मिल रहा है Android 16?

फिलहाल यह अपडेट केवल चयनित गूगल पिक्सल डिवाइसेज के लिए उपलब्ध है

  • Pixel 8
  • Pixel 8 Pro
  • Pixel 8a
  • Pixel Fold
  • Pixel Tablet
  • Pixel 7, 7 Pro, 7a
  • Pixel 6, 6 Pro, 6a

अन्य ब्रांड्स के फोन (Samsung, OnePlus, Oppo आदि) को यह अपडेट आने वाले हफ्तों या महीनों में मिलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

Android 16 को कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें?

  • सेटिंग्स में जाएं, अपने Pixel फोन में Settings > System > Software update पर जाएं।
  • अपडेट चेक करें: “Check for update” पर टैप करें। अगर अपडेट उपलब्ध है, तो Android 16 डाउनलोड का विकल्प दिखेगा (लगभग 2GB का साइज होगा)।
  • डाउनलोड और इंस्टॉल करें: Wi-Fi कनेक्शन और बैटरी चार्ज पर्याप्त हो, तब ही इंस्टॉल करें। इंस्टॉलेशन के बाद फोन रीस्टार्ट होगा।
नोट: अगर अपडेट तुरंत न मिले तो चिंता न करें, यह धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है।

Android 16 में क्या-क्या नया है?

  • स्मार्ट और क्लीन नोटिफिकेशन: अब नोटिफिकेशन ग्रुप में आएंगे ताकि स्क्रीन पर भीड़ न लगे। साथ ही, राइड-शेयरिंग और फूड डिलीवरी ऐप्स के लिए लाइव अपडेट्स की सुविधा भी मिलेगी।
  • हियरिंग एड सपोर्ट में सुधार: अब हियरिंग एड यूज़र्स सेटिंग्स से डिवाइस को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। कॉल के दौरान फोन के माइक पर स्विच करने का विकल्प भी मिलेगा।
  • एडवांस्ड प्रोटेक्शन मोड: यह नया फीचर आपको स्कैम कॉल्स, खतरनाक वेबसाइट्स और मालवेयर एप्स से सुरक्षित रखने में मदद करता है।
  • टैबलेट्स और फोल्डेबल्स के लिए पीसी जैसा एक्सपीरियंस: Samsung की साझेदारी में Android 16 में डेस्कटॉप विंडोइंग फीचर लाया गया है, जिससे यूजर्स एक ही स्क्रीन पर मल्टीपल ऐप विंडोज को ओपन, मूव और री-साइज कर सकते हैं जैसे कंप्यूटर में करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed