{"_id":"68b9853abadd8b85370e01cf","slug":"whatsapp-hidden-tricks-features-tips-useful-in-day-to-day-life-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"WhatsApp Hidden Features: व्हाट्सएप के 15 शानदार छिपे हुए फीचर्स, जिनसे अनजान होंगे आप, देखें डिटेल","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
WhatsApp Hidden Features: व्हाट्सएप के 15 शानदार छिपे हुए फीचर्स, जिनसे अनजान होंगे आप, देखें डिटेल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 04 Sep 2025 05:56 PM IST
विज्ञापन
सार
15 Hidden Feature of WhatsApp: दुनियाभर में करोड़ों लोग हर दिन व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। यह मैसेजिंग एप पर्सनल चैट से लेकर बिजनेस तक को सपोर्ट करता है। लेकिन इसके कई छिपे फीचर्स से लोग अब भी अनजान हैं।

WhatsApp
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दो अरब से ज्यादा यूजर्स वाला व्हाट्सएप (WhatsApp) लगातार नए फीचर्स लेकर आता रहता है। लेकिन इसके कई ऐसे हिडन ट्रिक्स हैं, जो आपकी प्राइवेसी, पर्सनलाइजेशन और प्रोडक्टिविटी को अगले लेवल पर ले जाते हैं। आइए जानते हैं WhatsApp के वो खास 15 फीचर्स के बारे में जो आपका एक्सपीरिएंस बेहतर बना सकते हैं।
17 खास ट्रिक्स की लिस्ट जिनसे शायद आप होंगे अनजान
1. स्पेशल चैट लॉक (Lock Specific Chats)
आप अपनी संवेदनशील चैट्स को एक पासकोड, फिंगरप्रिंट या फेस आईडी से सुरक्षित कर सकते हैं। इसका फायदा ये है कि अगर कोई आपके फोन तक पहुंच भी जाए, तब भी आपकी प्राइवेट बातचीत सुरक्षित रहती है।
2. डुअल अकाउंट सपोर्ट (Dual WhatsApp Accounts)
अब एक ही फोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब है कि वर्क और पर्सनल चैट्स अलग-अलग रखी जा सकती हैं, और बार-बार डिवाइस बदलने की जरूरत नहीं।
3. Meta AI इंटीग्रेशन (Meta AI Integration)
व्हाट्सएप में अब Meta AI जुड़ा है। इससे आप आइडियाज ब्रेनस्टॉर्म कर सकते हैं, तुरंत सवालों के जवाब पा सकते हैं, और मजेदार बातचीत कर सकते हैं। ये आपको गूगल सर्च करने का विकल्प भी बचाता है।
4. संवेदनशील चैट के लिए अलग लॉक (Chat Lock for Sensitive Conversations)
अगर आप कोई सरप्राइज पार्टी प्लान कर रहे हैं या गुप्त डिटेल्स शेयर कर रहे हैं, तो उस चैट को अलग से लॉक कर सकते हैं। इससे अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है।
5. डिलीटेड मैसेज रिकवर करें (Restore Deleted Messages)
अगर आपने गलती से “Delete for Me” दबा दिया और मैसेज गायब हो गया, तो “Undo Delete for Me” से तुरंत वापस पा सकते हैं।
6. कस्टम स्टिकर्स (Custom Stickers)
अब आप अपनी फोटो या किसी इमेज को स्टिकर में बदल सकते हैं। यहां तक कि AI की मदद से नए और यूनिक स्टिकर्स भी बना सकते हैं।
7. Meta AI से रियल-टाइम जवाब (Ask Meta AI Anything)
अब आपको खेल का स्कोर जानना हो, न्यूज़ अपडेट चाहिए या कोई जानकारी चाहिए—Meta AI आपको सीधे व्हाट्सएप पर जवाब देगा।
8. बिना कॉन्टैक्ट सेव किए मैसेज (Instant Messaging Without Adding Contacts)
अगर आपको किसी नए नंबर पर मैसेज भेजना है, तो अब पहले सेव करने की ज़रूरत नहीं। बस नंबर और कंट्री कोड डालें और सीधे चैट शुरू करें।
9. भेजे गए मैसेज एडिट करें (Edit Messages)
अगर आपने कोई टाइपो किया है या गलती से गलत जानकारी भेज दी है, तो मैसेज डिलीट करने की जगह सीधे एडिट कर सकते हैं।
10. अन-डू (Delete for Me)
अगर आपने मैसेज डिलीट करते समय गलत ऑप्शन चुन लिया (जैसे Delete for Me की जगह Delete for Everyone करना था), तो Undo करके उसे फिर से रिकवर कर सकते हैं।
11. चैट बैकअप (Chat Backup)
अपने पुराने मैसेज, मीडिया और डॉक्यूमेंट्स को खोने से बचाने के लिए चैट बैकअप सेटिंग ऑन कर सकते हैं। इससे आपका पूरा डेटा क्लाउड पर सुरक्षित रहता है।
12. एनिमेटेड इमोजी (Animated Emojis)
साधारण इमोजी अब एनिमेटेड रूप में भेजे जा सकते हैं। इससे आपकी बातचीत और भी मजेदार और अभिव्यक्तिपूर्ण हो जाती है।
13. PC शॉर्टकट्स (Shortcuts on PC)
व्हाट्सएप डेस्कटॉप ऐप में कई कीबोर्ड शॉर्टकट्स दिए गए हैं। जैसे Ctrl + N से नई चैट, Ctrl + Shift + M से चैट म्यूट। इससे आपका काम बहुत तेज़ हो जाता है।
14. HD फोटो-वीडियो शेयरिंग (Send Photos and Videos in HD)
अब फोटो और वीडियो भेजते समय उनकी क्वालिटी कम नहीं होगी। आप HD क्वालिटी में फाइल्स शेयर कर सकते हैं, जिससे हर डिटेल साफ दिखाई दे।
15. पिन मैसेज (Pin Important Messages)
अगर किसी चैट में कोई ज़रूरी मैसेज है, जैसे वाई-फाई पासवर्ड या मीटिंग टाइम, तो उसे पिन कर सकते हैं। इससे वो हमेशा चैट के टॉप पर दिखाई देगा और आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा।
क्यों जरूरी हैं ये ट्रिक्स?
ये फीचर्स न सिर्फ चैटिंग को मजेदार और तेज बनाते हैं, बल्कि प्राइवेसी को और मजबूत करते हैं। AI इंटीग्रेशन से व्हाट्सएप सिर्फ एक मैसेजिंग एप न रहकर एक ज्यादा स्मार्ट असिस्टेंट में बदल रहा है।

Trending Videos
17 खास ट्रिक्स की लिस्ट जिनसे शायद आप होंगे अनजान
1. स्पेशल चैट लॉक (Lock Specific Chats)
आप अपनी संवेदनशील चैट्स को एक पासकोड, फिंगरप्रिंट या फेस आईडी से सुरक्षित कर सकते हैं। इसका फायदा ये है कि अगर कोई आपके फोन तक पहुंच भी जाए, तब भी आपकी प्राइवेट बातचीत सुरक्षित रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
2. डुअल अकाउंट सपोर्ट (Dual WhatsApp Accounts)
अब एक ही फोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब है कि वर्क और पर्सनल चैट्स अलग-अलग रखी जा सकती हैं, और बार-बार डिवाइस बदलने की जरूरत नहीं।
3. Meta AI इंटीग्रेशन (Meta AI Integration)
व्हाट्सएप में अब Meta AI जुड़ा है। इससे आप आइडियाज ब्रेनस्टॉर्म कर सकते हैं, तुरंत सवालों के जवाब पा सकते हैं, और मजेदार बातचीत कर सकते हैं। ये आपको गूगल सर्च करने का विकल्प भी बचाता है।
4. संवेदनशील चैट के लिए अलग लॉक (Chat Lock for Sensitive Conversations)
अगर आप कोई सरप्राइज पार्टी प्लान कर रहे हैं या गुप्त डिटेल्स शेयर कर रहे हैं, तो उस चैट को अलग से लॉक कर सकते हैं। इससे अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है।
5. डिलीटेड मैसेज रिकवर करें (Restore Deleted Messages)
अगर आपने गलती से “Delete for Me” दबा दिया और मैसेज गायब हो गया, तो “Undo Delete for Me” से तुरंत वापस पा सकते हैं।
6. कस्टम स्टिकर्स (Custom Stickers)
अब आप अपनी फोटो या किसी इमेज को स्टिकर में बदल सकते हैं। यहां तक कि AI की मदद से नए और यूनिक स्टिकर्स भी बना सकते हैं।
7. Meta AI से रियल-टाइम जवाब (Ask Meta AI Anything)
अब आपको खेल का स्कोर जानना हो, न्यूज़ अपडेट चाहिए या कोई जानकारी चाहिए—Meta AI आपको सीधे व्हाट्सएप पर जवाब देगा।
8. बिना कॉन्टैक्ट सेव किए मैसेज (Instant Messaging Without Adding Contacts)
अगर आपको किसी नए नंबर पर मैसेज भेजना है, तो अब पहले सेव करने की ज़रूरत नहीं। बस नंबर और कंट्री कोड डालें और सीधे चैट शुरू करें।
9. भेजे गए मैसेज एडिट करें (Edit Messages)
अगर आपने कोई टाइपो किया है या गलती से गलत जानकारी भेज दी है, तो मैसेज डिलीट करने की जगह सीधे एडिट कर सकते हैं।
10. अन-डू (Delete for Me)
अगर आपने मैसेज डिलीट करते समय गलत ऑप्शन चुन लिया (जैसे Delete for Me की जगह Delete for Everyone करना था), तो Undo करके उसे फिर से रिकवर कर सकते हैं।
11. चैट बैकअप (Chat Backup)
अपने पुराने मैसेज, मीडिया और डॉक्यूमेंट्स को खोने से बचाने के लिए चैट बैकअप सेटिंग ऑन कर सकते हैं। इससे आपका पूरा डेटा क्लाउड पर सुरक्षित रहता है।
12. एनिमेटेड इमोजी (Animated Emojis)
साधारण इमोजी अब एनिमेटेड रूप में भेजे जा सकते हैं। इससे आपकी बातचीत और भी मजेदार और अभिव्यक्तिपूर्ण हो जाती है।
13. PC शॉर्टकट्स (Shortcuts on PC)
व्हाट्सएप डेस्कटॉप ऐप में कई कीबोर्ड शॉर्टकट्स दिए गए हैं। जैसे Ctrl + N से नई चैट, Ctrl + Shift + M से चैट म्यूट। इससे आपका काम बहुत तेज़ हो जाता है।
14. HD फोटो-वीडियो शेयरिंग (Send Photos and Videos in HD)
अब फोटो और वीडियो भेजते समय उनकी क्वालिटी कम नहीं होगी। आप HD क्वालिटी में फाइल्स शेयर कर सकते हैं, जिससे हर डिटेल साफ दिखाई दे।
15. पिन मैसेज (Pin Important Messages)
अगर किसी चैट में कोई ज़रूरी मैसेज है, जैसे वाई-फाई पासवर्ड या मीटिंग टाइम, तो उसे पिन कर सकते हैं। इससे वो हमेशा चैट के टॉप पर दिखाई देगा और आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा।
क्यों जरूरी हैं ये ट्रिक्स?
ये फीचर्स न सिर्फ चैटिंग को मजेदार और तेज बनाते हैं, बल्कि प्राइवेसी को और मजबूत करते हैं। AI इंटीग्रेशन से व्हाट्सएप सिर्फ एक मैसेजिंग एप न रहकर एक ज्यादा स्मार्ट असिस्टेंट में बदल रहा है।