{"_id":"68fddec38d2a3a938d05bcaf","slug":"why-you-should-never-leave-smartphone-powerbank-earbuds-inside-car-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tech Tips: कार के अंदर भूलकर भी न छोड़ें स्मार्टफोन और पावरबैंक, जानिए कैसे ये गलती पड़ सकती है भारी","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Tech Tips: कार के अंदर भूलकर भी न छोड़ें स्मार्टफोन और पावरबैंक, जानिए कैसे ये गलती पड़ सकती है भारी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 26 Oct 2025 02:11 PM IST
सार
अगर आप अपनी कार में स्मार्टफोन, पावरबैंक या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छोड़ने की आदत रखते हैं, तो सावधान हो जाइए। यह छोटी सी लापरवाही आपकी गाड़ी में आग लगने या विस्फोट जैसी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है।
विज्ञापन
कार के अंदर कभी न छोड़ें ये डिवाइस
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
अक्सर लोग कार पार्क करते समय अपने स्मार्टफोन, पावरबैंक, ब्लूटूथ ईयरफोन, या अन्य गैजेट्स अंदर ही छोड़ देते हैं। कई लोग इसे एक सामान्य आदत मानते हैं, लेकिन ऐसा करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। जब कार लंबे समय तक धूप में खड़ी रहती है, तो उसका अंदरूनी तापमान 60 से 70 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। कार के अंदर यही तापमान डिवाइस को नुकसान पहुंचाता है। आइए जानते हैं कार के अंदर बैटरी वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को छोड़ना क्यों खतरनाक हो सकता है।
अधिक तापमान से बैटरी में हो सकता है ब्लास्ट
जब कार पार्किंग में खड़ी होती है तो उसका एसी बंद होता है। लेकिन धूप के वजह से अंदर का तापमान 60-70 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। इतना अधिक तापमान अंदर रखे डिवाइस के लिए काफी खतरनाक होता है। स्मार्टफोन और पावरबैंक जैसे ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस 45-50 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान ही झेलने के लिए तैयार किए जाते हैं। इससे अधिक तापमान पर इन डिवाइस की बैटरी में थर्मल रनअवे शुरू हो जाता है। यानी बैटरी खुद-ब-खुद गर्म होकर फट सकती है। कई मामलों में यह विस्फोट कार की सीट, डैशबोर्ड या अंदर रखी अन्य वस्तुओं को भी जला सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिर्फ गर्मी ही नहीं, अत्यधिक ठंड भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के लिए नुकसानदेह है। बहुत कम तापमान में बैटरी का केमिकल रिएक्शन धीमा हो जाता है, जिससे चार्जिंग क्षमता घटती है और बैटरी स्थायी रूप से डैमेज हो सकती है। इसलिए ठंड में भी कार के अंदर डिवाइस छोड़ना ठीक नहीं।
इन सावधानियों का रखें ध्यान
- कार को लंबे समय तक पार्क करने से पहले सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बाहर निकाल दें।
- यदि डिवाइस कार में रखना जरूरी हो, तो उन्हें हीट-रेजिस्टेंट बैग या केस के अंदर रखें।
- कभी भी डैशबोर्ड या धूप वाली सीट पर गैजेट न छोड़ें।
- केबिन को ठंडा करने के लिए खिड़कियां थोड़ी खोल दें।