{"_id":"6200e8e16693e54c1e58aaf6","slug":"you-can-use-mobile-apps-for-24-hours-home-security-instead-of-cctv-camera","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mobile Apps: मोबाइल एप से भी 24 घंटे कर सकते हैं घर की निगरानी, नहीं पड़ेगी सीसीटीवी की जरूरत","category":{"title":"Tip of the Day","title_hn":"टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Mobile Apps: मोबाइल एप से भी 24 घंटे कर सकते हैं घर की निगरानी, नहीं पड़ेगी सीसीटीवी की जरूरत
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 07 Feb 2022 03:22 PM IST
आजकल शहर को कौन पूछे, गांव में भी सीसीटीवी कैमरे देखने को मिल रहे हैं। पहले लोगों केवल अपने ऑफिस या दुकानों में कैमरे लगाते थे, लेकिन अब अपने घरों में भी कैमरे लगाने लगे हैं, हालांकि सीसीटीवी कैमरा लगाना ना आसान है और ना ही सस्ता। इसकी वजह से कई लोग चाहकर भी अपने घरों में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा पाते हैं, लेकिन यदि हम आपको यह कहें कि आप अपनी गैर मौजूदगी में मोबाइल एप की मदद से अपने घर की निगरानी कर सकते हैं तो आपको मजाक लगेगा, लेकिन ऐसा वाास्तव में संभव है कि आप एप से ही अपने घर की तस्वीर भी लगातार देख सकते हैं। यदि आप अक्सर घर से बाहर रहते हैं तो आप कुछ एप की मदद से अपने घर को सर्विलांस पर रख सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...
Trending Videos
2 of 6
ProtonVPN
- फोटो : play store
ProtonVPN- एंड्रॉयड के लिए कई वीपीएन सेवाएं उपलब्ध हैं। मगर प्रोटॉन वीपीएन को आप बिना बैंडविड्थ सीमा के मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं। यह सुरक्षा और गोपनीयता पर अधिक ध्यान केंद्रित करता है। यह आपकी गतिविधि को ट्रैक या रिकॉर्ड नहीं करता है। यह दुनिया भर में आपको अपने सैकड़ों सर्वर प्रदान करता है। इसका 'सुरक्षित कोर' आपकी गोपनीयता को बनाए रखता है, भले ही वीपीएन एंड पॉइंट सर्वर से समझौता किया गया हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
USE MOBILE AS CCTV
- फोटो : play store
Manything- आपको लगता है कि घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाना एक महंगा निवेश होगा, तो इसके लिए आप अपने घर में मौजूद पुराने स्मार्टफोन्स की मदद ले सकते हैं। आपका पुराना फोन तभी सीसीटीवी बनेगा जब उसका कैमरा सही हो। पुराने फोन को सीसीटीवी कैमरा बनाने के लिए उसमें वाई-फाई होना चाहिए। बस इसके लिए एक सही एप की जरूरत होती है, इसके अलावा आपको कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। मैनीथिंग एक ऐसा एप है, जिसकी सेवा एकदम मुफ्त है। यह गति या ध्वनि का पता लगा सकता है, साथ ही कुछ अजीब दिखने पर आपको अलर्ट भेजता है। आप अपने मुख्य हैंडसेट पर कैप्चर की गई लाइव स्ट्रीम की साफ-सुथरे तरीके से देख सकते हैं।
4 of 6
AVA
- फोटो : play store
Ava-24/7 Accessibility- एवा उन सभी के लिए एक उपयोगी एप है, जिनको सुनने में कठिनाई होती है। यह सामने वाले व्यक्ति द्वारा बोली गई बात को सुनता है और उसे स्क्रीन पर दिखाता है। वैकल्पिक रूप से, यदि आप सुनवाई की कठिनाइयों वाले किसी व्यक्ति से बात कर रहे हैं, तो आप उससे जो कह रहे हैं, उसका टेक्स्ट संस्करण भी उसे दिखा सकते हैं। एवा आपकी आवाज सीख सकता है, इसलिए यह बेहतर ढंग से निर्धारित कर सकता है कि आप बोल रहे हैं या कोई और।
विज्ञापन
5 of 6
Cerberus Personal Safety
- फोटो : Cerberus Personal Safety
Cerberus Personal Safty- सर्बेरस पर्सनल सेफ्टी एक उपयोगी एप है। यह आपको अपने दोस्तों व परिजनों के साथ रियल-टाइम लोकेशन को साझा करने की अनुमति देता है, जिससे आप उनके साथ अपनी व अपने घर की लोकेशन साझा कर सकते हैं। इस पर दिया गया मैप ब्राउजर में भी खुलता है, इसलिए आपके परिवार को इसका उपयोग करने के लिए इंस्टॉल किए गए एप की आवश्यकता नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।