{"_id":"69305b8168e8ff1abe01ac46","slug":"748-agniveers-join-the-army-and-take-oath-to-serve-the-nation-ayodhya-news-c-97-1-ayo1002-138954-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: 748 अग्निवीर बने सेना का हिस्सा, ली देश सेवा की शपथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: 748 अग्निवीर बने सेना का हिस्सा, ली देश सेवा की शपथ
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Wed, 03 Dec 2025 09:17 PM IST
विज्ञापन
40-डोगरा रेजिमेंट सेंटर में आयोजित पासिंग आउट परेड में मौजूद रिक्रूट के जवान।-संवाद
विज्ञापन
अयोध्या। सेना के डोगरा रेजीमेंटल सेंटर में बुधवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में 748 अग्निवीरों ने देश सेवा की शपथ ली और सेना का हिस्सा बने। 31 सप्ताह की सैन्य ट्रेनिंग करने के बाद उन्होंने परेड में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अनुशासन और पराक्रम की झलक पेश की।
परेड के जरिये सैनिकों ने कौशल और क्षमताओं का प्रदर्शन किया। एक साथ मार्च करने के साथ हथियारों को संभालने में अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। देशभक्ति के गीतों और गगनभेदी नारों के बीच अग्निवीरों ने राष्ट्र सेवा, अनुशासन और सेना की महान परंपराओं को आगे बढ़ाने की शपथ ली। परेड का समापन जयघोष और गर्व से भरे माहौल के साथ हुआ। छठें अग्निवीर बैच में प्रशिक्षण के बाद अब उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में बृहस्पतिवार से इन जवानों की तैनाती शुरू होगी। प्रशिक्षण में शारीरिक फिटनेस, हथियार संचालन और सामरिक प्रशिक्षण शामिल था। परेड का नेतृत्व अग्निवीर अर्पित ठाकुर ने किया। मुख्य अतिथि पंजाब व हिमाचल प्रदेश के जीओसी मेजर जनरल प्रिंस दुग्गल ने परेड का निरीक्षण करते हुए जवानों के आत्मविश्वास और प्रशिक्षण के स्तर की सराहना की।
वंश शर्मा को गोल्ड मेडल, अभिभावकों को गौरव पदक
पूरे प्रशिक्षण कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अग्निवीर वंश शर्मा को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया, जबकि अग्निवीर लोकेश कुमार ओवरऑल सेकंड बेस्ट चुने गए। इस दौरान अभिभावकों को अपने बच्चों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए गौरव पदक से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ब्रिगेडियर जितेंद्र शर्मा सहित कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, जेसीओ और जवानों के परिवारीजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
अभिभावकों के सीने गर्व से फूले
पासिंग आउट परेड में शामिल अभिभावकों के सीने गर्व से फूले नहीं समा रहे थे। उन्होंने बेटों को बैच लगाया। इस दौरान बेटे भी अभिभावकों को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठे। पास आउट होने वाले अग्निवीरों ने कहा कि देश की सेवा पूरे मनोयोग और समर्पण के साथ करने की शपथ ली है। इसे अंतिम दम तक निभाने की कोशिश होगी।
Trending Videos
परेड के जरिये सैनिकों ने कौशल और क्षमताओं का प्रदर्शन किया। एक साथ मार्च करने के साथ हथियारों को संभालने में अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। देशभक्ति के गीतों और गगनभेदी नारों के बीच अग्निवीरों ने राष्ट्र सेवा, अनुशासन और सेना की महान परंपराओं को आगे बढ़ाने की शपथ ली। परेड का समापन जयघोष और गर्व से भरे माहौल के साथ हुआ। छठें अग्निवीर बैच में प्रशिक्षण के बाद अब उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में बृहस्पतिवार से इन जवानों की तैनाती शुरू होगी। प्रशिक्षण में शारीरिक फिटनेस, हथियार संचालन और सामरिक प्रशिक्षण शामिल था। परेड का नेतृत्व अग्निवीर अर्पित ठाकुर ने किया। मुख्य अतिथि पंजाब व हिमाचल प्रदेश के जीओसी मेजर जनरल प्रिंस दुग्गल ने परेड का निरीक्षण करते हुए जवानों के आत्मविश्वास और प्रशिक्षण के स्तर की सराहना की।
विज्ञापन
विज्ञापन
वंश शर्मा को गोल्ड मेडल, अभिभावकों को गौरव पदक
पूरे प्रशिक्षण कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अग्निवीर वंश शर्मा को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया, जबकि अग्निवीर लोकेश कुमार ओवरऑल सेकंड बेस्ट चुने गए। इस दौरान अभिभावकों को अपने बच्चों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए गौरव पदक से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ब्रिगेडियर जितेंद्र शर्मा सहित कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, जेसीओ और जवानों के परिवारीजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
अभिभावकों के सीने गर्व से फूले
पासिंग आउट परेड में शामिल अभिभावकों के सीने गर्व से फूले नहीं समा रहे थे। उन्होंने बेटों को बैच लगाया। इस दौरान बेटे भी अभिभावकों को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठे। पास आउट होने वाले अग्निवीरों ने कहा कि देश की सेवा पूरे मनोयोग और समर्पण के साथ करने की शपथ ली है। इसे अंतिम दम तक निभाने की कोशिश होगी।

40-डोगरा रेजिमेंट सेंटर में आयोजित पासिंग आउट परेड में मौजूद रिक्रूट के जवान।-संवाद

40-डोगरा रेजिमेंट सेंटर में आयोजित पासिंग आउट परेड में मौजूद रिक्रूट के जवान।-संवाद

40-डोगरा रेजिमेंट सेंटर में आयोजित पासिंग आउट परेड में मौजूद रिक्रूट के जवान।-संवाद

40-डोगरा रेजिमेंट सेंटर में आयोजित पासिंग आउट परेड में मौजूद रिक्रूट के जवान।-संवाद