{"_id":"69304cd8821e1fd8890a345a","slug":"840-devotees-will-arrive-in-different-groups-for-seven-days-ayodhya-news-c-97-1-ayo1002-138944-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: सात दिनों तक अलग-अलग समूहों में पहुंचेंगे 840 श्रद्धालु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: सात दिनों तक अलग-अलग समूहों में पहुंचेंगे 840 श्रद्धालु
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Wed, 03 Dec 2025 08:14 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। काशी तमिल संगमम के तहत श्रद्धालुओं का पहला जत्था बृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंचेगा। चार से 17 दिसंबर तक होने वाले काशी तमिल संगमम की तैयारी पूरी हो चुकी है। मेहमानों को अयोध्या के प्रमुख मंदिरों श्रीराम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर दर्शन-पूजन कराया जाएगा। इसके साथ ही श्रीराम ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि तमिल श्रद्धालुओं का पहला जत्था बृहस्पतिवार की शाम छह बजे पहुंचेगा। शुक्रवार को दोपहर 01:50 बजे अयोध्या से वापस लौटेगा। उन्होंने बुधवार को श्रीराम ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया और वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम को हर हाल में सुचारु और भव्य तरीके से संपन्न कराया जाए। अतिथियों के आगमन की तिथि 4, 6, 8, 10, 12, 14 और 16 दिसंबर निर्धारित की गई हैं। हर दिन अलग-अलग समूहों का अयोध्या आगमन प्रस्तावित है, जिनके स्वागत के लिए मजिस्ट्रेट, पुलिस और संबंधित विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
डीएम ने कहा कि अतिथियों का स्वागत इस तरह किया जाएगा कि वे अयोध्या की सांस्कृतिक भव्यता और आतिथ्य को जीवनभर याद रखें। यह आयोजन काशी तमिल संगमम की एक ऐतिहासिक कड़ी साबित होगा, इसकी शुरूआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से कर चुके हैं।
Trending Videos
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि तमिल श्रद्धालुओं का पहला जत्था बृहस्पतिवार की शाम छह बजे पहुंचेगा। शुक्रवार को दोपहर 01:50 बजे अयोध्या से वापस लौटेगा। उन्होंने बुधवार को श्रीराम ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया और वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम को हर हाल में सुचारु और भव्य तरीके से संपन्न कराया जाए। अतिथियों के आगमन की तिथि 4, 6, 8, 10, 12, 14 और 16 दिसंबर निर्धारित की गई हैं। हर दिन अलग-अलग समूहों का अयोध्या आगमन प्रस्तावित है, जिनके स्वागत के लिए मजिस्ट्रेट, पुलिस और संबंधित विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम ने कहा कि अतिथियों का स्वागत इस तरह किया जाएगा कि वे अयोध्या की सांस्कृतिक भव्यता और आतिथ्य को जीवनभर याद रखें। यह आयोजन काशी तमिल संगमम की एक ऐतिहासिक कड़ी साबित होगा, इसकी शुरूआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से कर चुके हैं।