{"_id":"68c9879e7dcae535770f31ce","slug":"a-young-man-who-brought-water-tank-equipment-was-beaten-up-thinking-he-was-a-thief-ayodhya-news-c-13-1-lko1045-1386858-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: चोर समझकर पानी टंकी का सामान लेकर आए युवक की पिटाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: चोर समझकर पानी टंकी का सामान लेकर आए युवक की पिटाई
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Tue, 16 Sep 2025 09:21 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अमानीगंज। खंडासा के बेहटा गौहनियां गांव में सोमवार रात जल निगम की पानी टंकी का सामान लेकर आए युवक को चोर समझ कर ग्रामीणों ने पीट दिया। पीड़ित ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया। घटना के बाद खंडासा पुलिस ने ड्रोन और चोर की अफवाह फैलाने वाले सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्षेत्र में इन दिनों ड्रोन और चोर होने की अफवाहों का बाजार गर्म है। रात में निकलने वाले लोगों को देखते ही चोर होने की अफवाह फैल जाती है। ग्रामीण चोर होने के अंदेशे में राहगीर को भी पीट दे रहे हैं। अफवाहों के चलते रात में हर चौराहे पर पुलिस गश्त कर रही है।
बेहटा गौहनियां गांव में रात में पिकअप से गूगल मैप के सहारे जल निगम की पानी टंकी का सामान लेकर पहुंचे हरदोई के सरताज को ग्रामीणों ने चोर की अफवाहों के बीच बिना तहकीकात किए ही पीट दिया। पीड़ित ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया। पुलिस ने बेहटा गौहनियां गांव के ही राम सकल, राम बहाल, दिनेश यादव, सतीराम, उमेश कनौजिया, संत कुमार यादव व सीताराम को गिरफ्तार कर ड्रोन और चोर की अफवाह फैलाने के आरोप में शांति भंग में चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सोनकर ने बताया कि अफवाह फैलाने वालें सात लोगों का शांति भंग में चालान किया गया है। आगे भी अफवाहों को तूल देने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

क्षेत्र में इन दिनों ड्रोन और चोर होने की अफवाहों का बाजार गर्म है। रात में निकलने वाले लोगों को देखते ही चोर होने की अफवाह फैल जाती है। ग्रामीण चोर होने के अंदेशे में राहगीर को भी पीट दे रहे हैं। अफवाहों के चलते रात में हर चौराहे पर पुलिस गश्त कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेहटा गौहनियां गांव में रात में पिकअप से गूगल मैप के सहारे जल निगम की पानी टंकी का सामान लेकर पहुंचे हरदोई के सरताज को ग्रामीणों ने चोर की अफवाहों के बीच बिना तहकीकात किए ही पीट दिया। पीड़ित ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया। पुलिस ने बेहटा गौहनियां गांव के ही राम सकल, राम बहाल, दिनेश यादव, सतीराम, उमेश कनौजिया, संत कुमार यादव व सीताराम को गिरफ्तार कर ड्रोन और चोर की अफवाह फैलाने के आरोप में शांति भंग में चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सोनकर ने बताया कि अफवाह फैलाने वालें सात लोगों का शांति भंग में चालान किया गया है। आगे भी अफवाहों को तूल देने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।