{"_id":"68c2e88cf07a6147fa017163","slug":"elisa-test-for-dengue-will-also-be-done-in-shriram-hospital-ayodhya-news-c-97-1-ayo1005-134986-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: श्रीराम अस्पताल में भी हो सकेगी डेंगू की एलाइजा जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: श्रीराम अस्पताल में भी हो सकेगी डेंगू की एलाइजा जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Thu, 11 Sep 2025 08:49 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अयोध्या। राजकीय श्रीराम चिकित्सालय में भी अब डेंगू की एलाइजा जांच हाे सकेगी। इसके लिए सीएमएस के प्रस्ताव पर अपर निदेशक ने शासन से एलाइजा रीडर मशीन की मांग की है। शीघ्र ही मशीन उपलब्ध कराने का दावा किया गया है। यह व्यवस्था शुरू होने से निजी केंद्रों व अन्य अस्पतालों का चक्कर लगाने से निजात मिलेगी।
जिले में इन दिनों संक्रामक बीमारियां पांव पसारने लगी हैं। हल साल सितंबर के आखिरी तक डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगता है। सभी जिला स्तरीय अस्पतालों के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू का कार्ड टेस्ट होता है। इससे सिर्फ रोग की स्क्रीनिंग हो पाती है, लेकिन अधिकृत जानकारी के लिए एलाइजा जांच कराई जाती है। अब तक जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में बनी सेंटीनल लैब में ही एलाइजा जांच की सुविधा उपलब्ध है। कार्ड की जांच में मरीज के संक्रमित मिलने पर इन अस्पतालों में एलाइजा जांच के लिए नमूना भेजा जाता है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की आमद तेजी से बढ़ी है। राजकीय श्रीराम चिकित्सालय में हर समय मरीजों का तांता रहता है। यहां गोंडा और बस्ती के नजदीकी इलाकों के मरीज भी पहुंचते हैं। ऐसे में डेंगू की पुष्ट जांच के लिए भागदौड़ करनी पड़ती है। समय पर जांच न होने से इलाज में देरी होती है। इससे बचने के लिए बीते दिनों श्रीराम अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीके वर्मा ने एलाइजा रीडर मशीन की मांग की है।

Trending Videos
जिले में इन दिनों संक्रामक बीमारियां पांव पसारने लगी हैं। हल साल सितंबर के आखिरी तक डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगता है। सभी जिला स्तरीय अस्पतालों के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू का कार्ड टेस्ट होता है। इससे सिर्फ रोग की स्क्रीनिंग हो पाती है, लेकिन अधिकृत जानकारी के लिए एलाइजा जांच कराई जाती है। अब तक जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में बनी सेंटीनल लैब में ही एलाइजा जांच की सुविधा उपलब्ध है। कार्ड की जांच में मरीज के संक्रमित मिलने पर इन अस्पतालों में एलाइजा जांच के लिए नमूना भेजा जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की आमद तेजी से बढ़ी है। राजकीय श्रीराम चिकित्सालय में हर समय मरीजों का तांता रहता है। यहां गोंडा और बस्ती के नजदीकी इलाकों के मरीज भी पहुंचते हैं। ऐसे में डेंगू की पुष्ट जांच के लिए भागदौड़ करनी पड़ती है। समय पर जांच न होने से इलाज में देरी होती है। इससे बचने के लिए बीते दिनों श्रीराम अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीके वर्मा ने एलाइजा रीडर मशीन की मांग की है।