{"_id":"69665dc016a47b7f860dfdb1","slug":"gate-number-three-of-ram-temple-closed-construction-to-begin-soon-ayodhya-news-c-13-1-lko1045-1557972-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: बंद किया गया राम मंदिर का गेट नंबर तीन, जल्द शुरू होगा निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: बंद किया गया राम मंदिर का गेट नंबर तीन, जल्द शुरू होगा निर्माण
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Tue, 13 Jan 2026 08:29 PM IST
विज्ञापन
17-जगद्गुरु शंकराचार्य द्वार पर सुरक्षा उपकरणों की जांच करते एसपी सुरक्षा व अन्य
विज्ञापन
अयोध्या। राम मंदिर परिसर में दर्शन व्यवस्था और निर्माण कार्य को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। मंगलवार को गेट नंबर तीन बंद कर दिया गया है। अब यहां निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार गेट बंद करने का निर्णय निर्माण कार्य को निर्बाध गति देने के उद्देश्य से लिया गया है।
वहीं, जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य द्वार को ट्रायल के बाद खोल दिया गया है। खोलने से पहले द्वार पर लगे सुरक्षा उपकरणों को चेक किया गया। आद्य शंकराचार्य द्वार बूम बैरियर, टायर किलर्स, बोलार्ड समेत अन्य सुरक्षा उपकरणों से लैस है। एक मालवाहक वाहन और एक चार पहिया वाहन को इस द्वार से प्रवेश कराकर सुरक्षा उपकरणों की जांच की गई। ट्रायल के दौरान व्यवस्था संतोषजनक पाए जाने के बाद तय किया गया कि अब इसी द्वार से वीआईपी श्रद्धालुओं का प्रवेश कराया जाएगा। इससे वीआईपी आवागमन को आम श्रद्धालुओं की भीड़ से अलग रखा जा सकेगा।
एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि गेट नंबर तीन को जगद्गुरु मध्वाचार्य द्वार के नाम से विकसित किया जाना है। जल्द ही इसका निर्माण शुरू होगा, इसीलिए इस द्वार को बंद कर दिया गया है। नई व्यवस्था से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और दर्शन प्रक्रिया अधिक सुगम व व्यवस्थित बनेगी। गेट नंबर तीन के बंद होने से जहां निर्माण कार्य को रफ्तार मिलेगी, वहीं आद्य शंकराचार्य द्वार के जरिये वीआईपी प्रवेश से भीड़ प्रबंधन में भी सुधार होगा।
Trending Videos
वहीं, जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य द्वार को ट्रायल के बाद खोल दिया गया है। खोलने से पहले द्वार पर लगे सुरक्षा उपकरणों को चेक किया गया। आद्य शंकराचार्य द्वार बूम बैरियर, टायर किलर्स, बोलार्ड समेत अन्य सुरक्षा उपकरणों से लैस है। एक मालवाहक वाहन और एक चार पहिया वाहन को इस द्वार से प्रवेश कराकर सुरक्षा उपकरणों की जांच की गई। ट्रायल के दौरान व्यवस्था संतोषजनक पाए जाने के बाद तय किया गया कि अब इसी द्वार से वीआईपी श्रद्धालुओं का प्रवेश कराया जाएगा। इससे वीआईपी आवागमन को आम श्रद्धालुओं की भीड़ से अलग रखा जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि गेट नंबर तीन को जगद्गुरु मध्वाचार्य द्वार के नाम से विकसित किया जाना है। जल्द ही इसका निर्माण शुरू होगा, इसीलिए इस द्वार को बंद कर दिया गया है। नई व्यवस्था से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और दर्शन प्रक्रिया अधिक सुगम व व्यवस्थित बनेगी। गेट नंबर तीन के बंद होने से जहां निर्माण कार्य को रफ्तार मिलेगी, वहीं आद्य शंकराचार्य द्वार के जरिये वीआईपी प्रवेश से भीड़ प्रबंधन में भी सुधार होगा।