{"_id":"69667a9b19cd890d7901d2d6","slug":"golu-of-ayodhya-finished-third-in-the-2000-meter-steeplechase-ayodhya-news-c-97-1-ayo1002-141118-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: दो हजार मीटर स्टेपल चेज में अयोध्या के गोलू तीसरे स्थान पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: दो हजार मीटर स्टेपल चेज में अयोध्या के गोलू तीसरे स्थान पर
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Tue, 13 Jan 2026 10:32 PM IST
विज्ञापन
06-डाभासेमर स्टेडियम में ऊंची कूद में प्रतिभाग करते खिलाड़ी।-संवाद
विज्ञापन
अयोध्या। प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष एथलेटिक्स प्रतियोगिता का डाभासेमर स्टेडियम में मंगलवार को समापन हुआ। मंगलवार को 200 मीटर दौड़ में गोरखपुर के उमेश साहनी प्रथम, सुमित मडाना द्वितीय, सहानपुर के अर्नव शमी तृतीय रहे। ट्रिपल जंप में प्रयागराज के गोलू यादव प्रथम, चित्रकूट के किशन द्वितीय व सहारनपुर के प्रणव तृतीय रहे।
10 हजार मीटर वॉक में लखनऊ के अनुराग प्रथम, आजमगढ़ के उत्सव कुमार द्वितीय व मेरठ के शिवम तृतीय रहे। दो हजार मीटर स्टेपल चेज में प्रयागराज के आकाश प्रथम, आगरा के सचिन द्वितीय व अयोध्या के गोलू मौर्या तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ में प्रयागराज के सागर सिंह प्रथम, मुरादाबाद के दीपक द्वितीय व अलीगढ़ के नवीन यादव तृतीय रहे। हाई जंप में प्रयागराज के सिद्धार्थ राजा प्रथम, प्रयागराज के ही विशाल यादव द्वितीय व देवीपाटन के निखिल दुबे तृतीय रहे।
जैवलिन थ्रो में विंध्याचल के शुभम प्रथम, अयोध्या के आलोक द्वितीय व प्रयागराज के आदर्श तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में वाराणसी के शत्रुधन प्रथम, आजमगढ़ के आयुष सिंह द्वितीय व बस्ती के आदर्श तृतीय स्थान पर रहे। समारोह में मुख्य अतिथि कर्नल मयंक कोखजी और विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी गजेंद्र सिंहका स्वागत क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना और उपक्रीड़ाधिकारी विवेक कुमार ने किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेलों को अनुशासन, आत्मविश्वास और देशसेवा का सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से भारतीय सेना में प्रवेश के बेहतर अवसर प्राप्त होते हैं और युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनने की प्रेरणा मिलती है।
Trending Videos
10 हजार मीटर वॉक में लखनऊ के अनुराग प्रथम, आजमगढ़ के उत्सव कुमार द्वितीय व मेरठ के शिवम तृतीय रहे। दो हजार मीटर स्टेपल चेज में प्रयागराज के आकाश प्रथम, आगरा के सचिन द्वितीय व अयोध्या के गोलू मौर्या तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ में प्रयागराज के सागर सिंह प्रथम, मुरादाबाद के दीपक द्वितीय व अलीगढ़ के नवीन यादव तृतीय रहे। हाई जंप में प्रयागराज के सिद्धार्थ राजा प्रथम, प्रयागराज के ही विशाल यादव द्वितीय व देवीपाटन के निखिल दुबे तृतीय रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जैवलिन थ्रो में विंध्याचल के शुभम प्रथम, अयोध्या के आलोक द्वितीय व प्रयागराज के आदर्श तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में वाराणसी के शत्रुधन प्रथम, आजमगढ़ के आयुष सिंह द्वितीय व बस्ती के आदर्श तृतीय स्थान पर रहे। समारोह में मुख्य अतिथि कर्नल मयंक कोखजी और विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी गजेंद्र सिंहका स्वागत क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना और उपक्रीड़ाधिकारी विवेक कुमार ने किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेलों को अनुशासन, आत्मविश्वास और देशसेवा का सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से भारतीय सेना में प्रवेश के बेहतर अवसर प्राप्त होते हैं और युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनने की प्रेरणा मिलती है।

06-डाभासेमर स्टेडियम में ऊंची कूद में प्रतिभाग करते खिलाड़ी।-संवाद