{"_id":"695e794bacb730d679075da5","slug":"ggic-won-the-title-by-defeating-methodist-ayodhya-news-c-97-1-ayo1034-140737-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: मेथोडिस्ट को हराकर जीजीआईसी ने जीता खिताब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: मेथोडिस्ट को हराकर जीजीआईसी ने जीता खिताब
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Wed, 07 Jan 2026 08:48 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) के खेल मैदान पर बुधवार को जनपदीय विद्यालयी बालिका वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अयोध्या की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज की टीम उपविजेता रही।
प्रतियोगिता का शुभारंभ सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, डीआईओएस पवन कुमार तिवारी, मंडलीय क्रीड़ा सचिव धर्मेंद्र सिंह और जीजीआईसी अयोध्या की प्रधानाचार्या ने किया। प्रतियोगिता चार विद्यालयों के बीच नॉकआउट आधार पर खेली गई। इसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अयोध्या, कृषक इंटर कॉलेज रामपुर भगन, बापू बालिका गर्ल्स इंटर कॉलेज और मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज की टीमों ने प्रतिभाग किया।
फाइनल मुकाबला जीजीआईसी और मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया। आठ ओवर के इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीजीआईसी की टीम ने 78 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेथोडिस्ट की टीम छह ओवर में 56 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और जीजीआईसी ने मुकाबला जीतकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
तृतीय स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में कृषक इंटर कॉलेज रामपुर भगन की टीम ने बापू बालिका इंटर कॉलेज को 10 रन से पराजित कर तीसरा स्थान हासिल किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक कौस्तुब सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीमों की खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय क्रीड़ा समिति सचिव अभिषेक सिंह, माला यादव, रामेंद्र सिंह, अन्नपूर्णा सिंह, पुष्पा यादव सहित अन्य शिक्षक व अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
प्रतियोगिता का शुभारंभ सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, डीआईओएस पवन कुमार तिवारी, मंडलीय क्रीड़ा सचिव धर्मेंद्र सिंह और जीजीआईसी अयोध्या की प्रधानाचार्या ने किया। प्रतियोगिता चार विद्यालयों के बीच नॉकआउट आधार पर खेली गई। इसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अयोध्या, कृषक इंटर कॉलेज रामपुर भगन, बापू बालिका गर्ल्स इंटर कॉलेज और मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज की टीमों ने प्रतिभाग किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फाइनल मुकाबला जीजीआईसी और मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया। आठ ओवर के इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीजीआईसी की टीम ने 78 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेथोडिस्ट की टीम छह ओवर में 56 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और जीजीआईसी ने मुकाबला जीतकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
तृतीय स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में कृषक इंटर कॉलेज रामपुर भगन की टीम ने बापू बालिका इंटर कॉलेज को 10 रन से पराजित कर तीसरा स्थान हासिल किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक कौस्तुब सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीमों की खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय क्रीड़ा समिति सचिव अभिषेक सिंह, माला यादव, रामेंद्र सिंह, अन्नपूर्णा सिंह, पुष्पा यादव सहित अन्य शिक्षक व अधिकारी उपस्थित रहे।