{"_id":"6952be06ec83b0cabc0873d5","slug":"hanumangarhi-equipped-with-cameras-will-be-monitored-from-the-control-room-ayodhya-news-c-97-1-ayo1005-140225-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: कैमरों से लैस हुआ हनुमानगढ़ी, कंट्रोल रूम से होगी निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: कैमरों से लैस हुआ हनुमानगढ़ी, कंट्रोल रूम से होगी निगरानी
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Mon, 29 Dec 2025 11:14 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। राम मंदिर की भांति अब हनुमानगढ़ी की सुरक्षा भी सख्त कर दी गई है। शृंगारहाट से लेकर मंदिर के भीतर तक 16 आधुनिक कैमरे लगाए हैं। मंदिर के सामने के बूथ को कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से चारों तरफ की निगरानी शुरू की गई है।
राम मंदिर बनने के बाद से हनुमानगढ़ी में भी श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई है। कई बार तो भक्तों का हुजूम उमड़ने पर पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगते हैं। संकरी जगह होने से भीड़ व्यवस्थित करना चुनौतीपूर्ण होता है। वहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था भी बड़ी चुनौती रहती है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए पुलिस ने हनुमानगढ़ी पर कंट्रोल रूम बनाया है।
इसके लिए शृंगारहाट, दशरथ महल बैरियर से लेकर हनुमानगढ़ी के भीतर तक 16 कैमरे लगाए गए हैं। इनमें चार कैमरे मंदिर परिसर के भीतर स्थापित हैं। इन्हें एकीकृत करके कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जा रही है, जो मंदिर के चारों तरफ की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं।
इनसेट
आईपी बेस्ड हैं कैमरे
पुलिस के अनुसार यह कैमरे आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) बेस्ड हैं। इनसे उच्च गुणवत्ता के वीडियो या फुटेज ली जा सकती है। मोबाइल फोन से इन्हें कनेक्ट करके हर गतिविधि देखी जा सकेगी। इनमें एक से डेढ़ माह तक आसानी से स्टोरेज सुरक्षित रखा जा सकेगा।
येलो जोन पर कम होगी निर्भरता
सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि हनुमानगढ़ी पर बने कंट्रोल रूम से ही आसपास के इलाकों की भीड़ का आंकलन हो जाएगा। यहीं से आवश्यकतानुसार भीड़ को डायवर्ट किया जा सकेगा। साथ ही किसी तरह की अराजक गतिविधि पर भी नजर रखी जा सकेगी। सभी कैमरों को कंट्रोल रूम से एकीकृत कर दिया गया है। इसकी सक्रियता से हनुमानगढ़ी को लेकर येलो जोन पर निर्भरता कम होगी और हनुमानगढ़ी व राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और चुस्त रहेगी।
Trending Videos
राम मंदिर बनने के बाद से हनुमानगढ़ी में भी श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई है। कई बार तो भक्तों का हुजूम उमड़ने पर पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगते हैं। संकरी जगह होने से भीड़ व्यवस्थित करना चुनौतीपूर्ण होता है। वहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था भी बड़ी चुनौती रहती है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए पुलिस ने हनुमानगढ़ी पर कंट्रोल रूम बनाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके लिए शृंगारहाट, दशरथ महल बैरियर से लेकर हनुमानगढ़ी के भीतर तक 16 कैमरे लगाए गए हैं। इनमें चार कैमरे मंदिर परिसर के भीतर स्थापित हैं। इन्हें एकीकृत करके कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जा रही है, जो मंदिर के चारों तरफ की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं।
इनसेट
आईपी बेस्ड हैं कैमरे
पुलिस के अनुसार यह कैमरे आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) बेस्ड हैं। इनसे उच्च गुणवत्ता के वीडियो या फुटेज ली जा सकती है। मोबाइल फोन से इन्हें कनेक्ट करके हर गतिविधि देखी जा सकेगी। इनमें एक से डेढ़ माह तक आसानी से स्टोरेज सुरक्षित रखा जा सकेगा।
येलो जोन पर कम होगी निर्भरता
सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि हनुमानगढ़ी पर बने कंट्रोल रूम से ही आसपास के इलाकों की भीड़ का आंकलन हो जाएगा। यहीं से आवश्यकतानुसार भीड़ को डायवर्ट किया जा सकेगा। साथ ही किसी तरह की अराजक गतिविधि पर भी नजर रखी जा सकेगी। सभी कैमरों को कंट्रोल रूम से एकीकृत कर दिया गया है। इसकी सक्रियता से हनुमानगढ़ी को लेकर येलो जोन पर निर्भरता कम होगी और हनुमानगढ़ी व राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और चुस्त रहेगी।
