{"_id":"6963bc29a0e09bd9930a965f","slug":"jdu-prepares-to-dent-bjps-vote-share-in-up-ayodhya-news-c-13-1-lko1045-1554653-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: जद यू की यूपी में भाजपा के वोट में सेंधमारी की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: जद यू की यूपी में भाजपा के वोट में सेंधमारी की तैयारी
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sun, 11 Jan 2026 08:35 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। जनता दल यूनाइटेड अब उत्तर प्रदेश में भाजपा के वोट में सेंधमारी करने की तैयारी में है। जद यू के उत्तर प्रदेश संगठन प्रभारी और बिहार सरकार के ग्रामीण विकास व परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को प्रदेश के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत रामनगरी से की।
इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड ने प्रदेश स्तर की सांगठनिक बैठक भी यहां पर की। इसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी के संगठन का विस्तार करने के लिए मंथन किया गया। इस दौरान मंत्री और संगठन प्रभारी कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी सांगठनिक विस्तार करेगी। अब प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी सदस्यता अभियान चलाएगी।
मंत्री ने कहा कि रामनगरी अयोध्या पवित्र भूमि है। इस भूमि को प्रणाम कर यहां से पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी गई है। 2027 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो श्रवण कुमार ने कहा कि पहले हम संगठन की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं। इसके बाद विधानसभा चुनाव के लिए भी रणनीति बनाई जाएगी। ऐसे में यह तय हो गया कि अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भाजपा के वोट में सेंधमारी करने की तैयारी कर ली है।
Trending Videos
इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड ने प्रदेश स्तर की सांगठनिक बैठक भी यहां पर की। इसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी के संगठन का विस्तार करने के लिए मंथन किया गया। इस दौरान मंत्री और संगठन प्रभारी कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी सांगठनिक विस्तार करेगी। अब प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी सदस्यता अभियान चलाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री ने कहा कि रामनगरी अयोध्या पवित्र भूमि है। इस भूमि को प्रणाम कर यहां से पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी गई है। 2027 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो श्रवण कुमार ने कहा कि पहले हम संगठन की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं। इसके बाद विधानसभा चुनाव के लिए भी रणनीति बनाई जाएगी। ऐसे में यह तय हो गया कि अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भाजपा के वोट में सेंधमारी करने की तैयारी कर ली है।