{"_id":"6949676bb3262b54b10ca47f","slug":"national-solidarity-of-pensioners-resonated-in-ramnagari-ayodhya-news-c-97-1-lu11030-139919-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: रामनगरी में गूंजी पेंशनरों की राष्ट्रीय एकजुटता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: रामनगरी में गूंजी पेंशनरों की राष्ट्रीय एकजुटता
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Mon, 22 Dec 2025 09:14 PM IST
विज्ञापन
31 - देवकाली में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में मंच पर मौजूद महासंघ के नेता व पदाधिकारी- संवाद
विज्ञापन
अयोध्या। रामनगरी से देशभर के पेंशनरों की एकजुट आवाज पूरे देश में गूंज उठी। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ का चतुर्थ त्रैवार्षिक दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन सोमवार को देवकाली बाईपास स्थित एक लाॅन में संपन्न हुआ। अधिवेशन के दौरान पेंशनरों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
अधिवेशन में केंद्र सरकार से एक राष्ट्र-एक पेंशन, एक राष्ट्र-एक डिजिटल पेंशन पोर्टल व राष्ट्रीय पेंशन कल्याण कोष की स्थापना करने की मांग की गई। साथ ही पेंशनरों के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए न्यूनतम 20 हजार रुपये की सहायता, आठवें वेतन आयोग में पेंशन पुनरीक्षण, कर्मचारी भविष्य निधि की न्यूनतम पेंशन 10 हजार रुपये प्रतिमाह करने और हर चार वर्ष में पेंशनरों को एलटीसी की सुविधा बहाल करने, पेंशनरों को आयकर में पूर्ण छूट की मांग की गई। अधिवेशन में देश के 22 राज्यों से आए एक हजार से अधिक पेंशनर प्रतिनिधि शामिल हुए। इस मौके पर नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें तीन वर्षों के लिए केरल के पेंशनर नेता सीएच सुरेश को सर्वसम्मति से एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। बीएस हाडा (राजस्थान), वीरेन्द्र नामदेव (छत्तीसगढ़), श्रीनिवास (कर्नाटक) और आरएस तराटिया (मध्यप्रदेश) को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया।
साथ ही विभिन्न राज्यों से अन्य पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई। महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र नामदेव ने बताया कि अगली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक नई दिल्ली में आयोजित होगी।
Trending Videos
अधिवेशन में केंद्र सरकार से एक राष्ट्र-एक पेंशन, एक राष्ट्र-एक डिजिटल पेंशन पोर्टल व राष्ट्रीय पेंशन कल्याण कोष की स्थापना करने की मांग की गई। साथ ही पेंशनरों के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए न्यूनतम 20 हजार रुपये की सहायता, आठवें वेतन आयोग में पेंशन पुनरीक्षण, कर्मचारी भविष्य निधि की न्यूनतम पेंशन 10 हजार रुपये प्रतिमाह करने और हर चार वर्ष में पेंशनरों को एलटीसी की सुविधा बहाल करने, पेंशनरों को आयकर में पूर्ण छूट की मांग की गई। अधिवेशन में देश के 22 राज्यों से आए एक हजार से अधिक पेंशनर प्रतिनिधि शामिल हुए। इस मौके पर नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें तीन वर्षों के लिए केरल के पेंशनर नेता सीएच सुरेश को सर्वसम्मति से एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। बीएस हाडा (राजस्थान), वीरेन्द्र नामदेव (छत्तीसगढ़), श्रीनिवास (कर्नाटक) और आरएस तराटिया (मध्यप्रदेश) को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही विभिन्न राज्यों से अन्य पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई। महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र नामदेव ने बताया कि अगली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक नई दिल्ली में आयोजित होगी।

31 - देवकाली में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में मंच पर मौजूद महासंघ के नेता व पदाधिकारी- संवाद
