{"_id":"694966cf9323ee6e34050c14","slug":"queen-hos-statue-reaches-ramnagari-will-be-installed-in-korea-park-ayodhya-news-c-13-1-lko1045-1527728-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: रामनगरी पहुंची क्वीन हो की प्रतिमा, कोरिया पार्क में होगी स्थापित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: रामनगरी पहुंची क्वीन हो की प्रतिमा, कोरिया पार्क में होगी स्थापित
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Mon, 22 Dec 2025 09:12 PM IST
विज्ञापन
28- कोरिया की महारानी क्वीन हो की भव्य प्रतिमा अयोध्या पहुंची-सोशल मीडिया
विज्ञापन
अयोध्या। अयोध्या और दक्षिण कोरिया के सांस्कृतिक संबंधों को नई ऊंचाई देने वाली ऐतिहासिक घड़ी नजदीक आ गई है। कोरिया की महारानी क्वीन हो (ह्यो ह्वांग-ओक) की भव्य प्रतिमा यहां पहुंच गई है। यह प्रतिमा सरयू तट से सटे कोरिया पार्क में स्थापित की जाएगी। यहां इसके अनावरण की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
करीब 10 फीट ऊंची इस प्रतिमा का 24 दिसंबर को विधिवत अनावरण किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर कोरिया से आए प्रतिनिधि मंडल की मौजूदगी समारोह को अंतरराष्ट्रीय गरिमा प्रदान करेगी। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भारत-कोरिया के ऐतिहासिक और भावनात्मक संबंधों को भी रेखांकित किया जाएगा।
मान्यता है कि अयोध्या की राजकुमारी रहीं क्वीन हो ने कोरिया जाकर वहां के राजा से विवाह किया था, जिससे दोनों देशों के बीच हजारों वर्ष पुराने संबंधों की नींव पड़ी। इसी स्मृति को जीवंत रखने के लिए कोरिया पार्क में यह प्रतिमा स्थापित की जा रही है। सरयू तट पर कोरिया पार्क की स्थापना वर्ष 2000 में की गई थी। 2021 में करीब 22 करोड़ की लागत से कोरिया पार्क का विस्तारीकरण किया गया।
Trending Videos
करीब 10 फीट ऊंची इस प्रतिमा का 24 दिसंबर को विधिवत अनावरण किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर कोरिया से आए प्रतिनिधि मंडल की मौजूदगी समारोह को अंतरराष्ट्रीय गरिमा प्रदान करेगी। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भारत-कोरिया के ऐतिहासिक और भावनात्मक संबंधों को भी रेखांकित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मान्यता है कि अयोध्या की राजकुमारी रहीं क्वीन हो ने कोरिया जाकर वहां के राजा से विवाह किया था, जिससे दोनों देशों के बीच हजारों वर्ष पुराने संबंधों की नींव पड़ी। इसी स्मृति को जीवंत रखने के लिए कोरिया पार्क में यह प्रतिमा स्थापित की जा रही है। सरयू तट पर कोरिया पार्क की स्थापना वर्ष 2000 में की गई थी। 2021 में करीब 22 करोड़ की लागत से कोरिया पार्क का विस्तारीकरण किया गया।
