{"_id":"697115b3d51d01b80902a4c7","slug":"neither-a-doctor-nor-a-health-worker-a-private-sanitation-worker-opened-the-lock-ayodhya-news-c-97-1-ayo1005-141573-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: डाॅक्टर न स्वास्थ्यकर्मी, निजी सफाई कर्मचारी ने खोला ताला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: डाॅक्टर न स्वास्थ्यकर्मी, निजी सफाई कर्मचारी ने खोला ताला
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Wed, 21 Jan 2026 11:36 PM IST
विज्ञापन
25-पीएचसी कोछा बाजार में सुबह 10:30 बजे तक खाली चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी की कुर्सी।-संवाद
विज्ञापन
खजुरहट। बीकापुर ब्लॉक के पीएचसी कोछा बाजार में बुधवार सुबह 10:50 बजे तक न तो कोई डाॅक्टर पहुंचा और न ही कोई स्वास्थ्यकर्मी। कितनी बदली बुनियादी चिकित्सा सेवा अभियान के तहत दूसरे दिन हमारी टीम यहां पहुंची तो हर तरफ खामियां ही खामियां नजर आईं। बगल में रहने वाले एक निजी सफाईकर्मी ने आकर दरवाजा खोला तो बाहर खड़े मरीज और तीमारदार अंदर दाखिल हुए।
परिसर में जगह-जगह गंदगी का अंबार दिखा। अस्पताल में लंबे समय से उपलब्ध हेल्थ एटीएम धूल फांकता नजर आया। पेयजल और शौचालय व्यवस्था बदहाल दिखी।
लैब टेक्नीशियन की तैनाती के बावजूद खून जांच ठप मिली। लंबे समय से डॉक्टर की तैनाती न होने से फार्मासिस्ट के सहारे इलाज मिला। 10 बजे के अस्पताल में एक घंटे बाद भी कई स्वास्थ्यकर्मी नहीं मिले। एएनएम और स्टाफ नर्स की तैनाती न होने से प्रसव सेवाएं भी ठप मिलीं। प्रसव के लिए महिलाओं को स्वास्थ्य उप केंद्र कोछा या करीब 10 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर जाना पड़ता है।
Trending Videos
परिसर में जगह-जगह गंदगी का अंबार दिखा। अस्पताल में लंबे समय से उपलब्ध हेल्थ एटीएम धूल फांकता नजर आया। पेयजल और शौचालय व्यवस्था बदहाल दिखी।
लैब टेक्नीशियन की तैनाती के बावजूद खून जांच ठप मिली। लंबे समय से डॉक्टर की तैनाती न होने से फार्मासिस्ट के सहारे इलाज मिला। 10 बजे के अस्पताल में एक घंटे बाद भी कई स्वास्थ्यकर्मी नहीं मिले। एएनएम और स्टाफ नर्स की तैनाती न होने से प्रसव सेवाएं भी ठप मिलीं। प्रसव के लिए महिलाओं को स्वास्थ्य उप केंद्र कोछा या करीब 10 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर जाना पड़ता है।

25-पीएचसी कोछा बाजार में सुबह 10:30 बजे तक खाली चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी की कुर्सी।-संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
