{"_id":"6971151f189db04464099086","slug":"strict-action-against-brick-kiln-operators-for-proper-bills-ayodhya-news-c-97-1-ayo1005-141579-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: पक्के बिल के लिए ईंट भट्ठा संचालकों पर सख्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: पक्के बिल के लिए ईंट भट्ठा संचालकों पर सख्ती
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Wed, 21 Jan 2026 11:34 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। बगैर पक्के बिल के ईंट बेचने वाले भट्ठा संचालकाें पर अब सख्ती की जा रही है। स्टेट जीएसटी ने ऐसे संचालकों के खिलाफ अभियान चलाकर अधिक से अधिक बिलिंग कराने का निर्देश दिया है। अयोध्या जोन के सभी सेक्टरों में इसे लेकर टीम अलर्ट हो गई हैं।
अयोध्या जोन में 2105 ईंट भट्ठे संचालित हैं। इनमें अधिकांश भट्ठा संचालक ऐसे हैं, जो ईंट बिक्री की सही जानकारी नहीं देते हैं। कुछ ऐसे हैं, जो चालान पर ईंट बेच तो देते हैं, लेकिन क्रेताओं को इसका पक्का बिल तुरंत नहीं देते हैं। बाद में मनमाना मूल्य दिखाकर इनवॉइस काट देते हैं।
इससे सरकार को लंबी चपत लगती है। इस पर अंकुश लगाने के लिए स्टेट जीएसटी ने व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की तैयारी की है। इसके लिए तीनों संभाग को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। अपर आयुक्त ग्रेड-2 अमित मोहन ने बताया कि क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया जाएगा। भट्ठों से ईंट ले जा रहे वाहनों को रोककर चेकिंग की जाएगी। यदि उनके पास पक्का बिल नहीं है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। कई बार चालान पर ही माल भेज दिया जाता है। उस चालान में भी ईंट की दर का विवरण होना अनिवार्य है। इससे पारदर्शिता आएगी और राजस्व में भी इजाफा होगा।
Trending Videos
अयोध्या जोन में 2105 ईंट भट्ठे संचालित हैं। इनमें अधिकांश भट्ठा संचालक ऐसे हैं, जो ईंट बिक्री की सही जानकारी नहीं देते हैं। कुछ ऐसे हैं, जो चालान पर ईंट बेच तो देते हैं, लेकिन क्रेताओं को इसका पक्का बिल तुरंत नहीं देते हैं। बाद में मनमाना मूल्य दिखाकर इनवॉइस काट देते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे सरकार को लंबी चपत लगती है। इस पर अंकुश लगाने के लिए स्टेट जीएसटी ने व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की तैयारी की है। इसके लिए तीनों संभाग को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। अपर आयुक्त ग्रेड-2 अमित मोहन ने बताया कि क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया जाएगा। भट्ठों से ईंट ले जा रहे वाहनों को रोककर चेकिंग की जाएगी। यदि उनके पास पक्का बिल नहीं है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। कई बार चालान पर ही माल भेज दिया जाता है। उस चालान में भी ईंट की दर का विवरण होना अनिवार्य है। इससे पारदर्शिता आएगी और राजस्व में भी इजाफा होगा।
