{"_id":"68c6dda92e4a7dca27023938","slug":"no-expert-tests-arogya-mela-is-proving-to-be-a-mere-formality-ayodhya-news-c-97-1-ayo1005-135130-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: विशेषज्ञ न जांच, खानापूर्ति साबित हो रहा आरोग्य मेला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: विशेषज्ञ न जांच, खानापूर्ति साबित हो रहा आरोग्य मेला
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sun, 14 Sep 2025 08:52 PM IST
विज्ञापन

8-आरोग्य मेले के दौरान पीएचसी बवां में पसरा सन्नाटा।-संवाद
विज्ञापन
अयोध्या। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला विशेषज्ञ चिकित्सक और जांच के अभाव में खानापूर्ति साबित हो रहा है। हमारी टीम ने रविवार को कुछ केंद्रों का जायजा लिया तो आरोग्य मेले की मखौल उड़ाती तस्वीरें उजागर हुईं।
जिले के 28 प्राथमिक और आठ नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। हमारी टीम ने पीएचसी चौरे बाजार, कोछा बाजार, सरायधनेठी, बंवा, मवई आदि केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान लगभग सभी जगहों पर हेल्थ एटीएम धूल फांकता मिला। कई जगहों पर एलटी न होने से जांच सेवा ठप रही। कुछ स्थानों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी भी अखरती दिखी। इन्हीं लचर व्यवस्थाओं से केंद्रों पर रोगियों की संख्या नाममात्र रही।
मिल्कीपुर प्रतिनिधि के अनुसार पीएचसी बवां में आरोग्य मेले का बैनर तक नहीं लगा था। डॉ. प्रवीण मौर्य और फार्मासिस्ट राकेश वर्मा मिले, लेकिन एलटी संगम पटेल छुट्टी पर बताई गईं। एएनएम ममता देवी और वार्ड बॉय ज्ञान प्रकाश दूसरे केंद्र गए थे। हेल्थ एटीएम इंस्टालेशन के इंतजार में धूल फांकता मिला। डॉ. प्रवीण मौर्य ने बताया कि पांच साल पहले मिला बैनर सड़ गया है। यहां सिर्फ 20 मरीज आए।
पीएचसी सरायधनेठी में 70 लोगों ने पंजीकरण कराया। इनमें बुखार, शुगर, खांसी, जुकाम व चर्मरोग के मरीज रहे। यहां भी हेल्थ एटीएम शोपीस बताया गया। किट न होने से खून जांच नहीं हो सकी। यहां आए मरीजों में भी आयोजन को लेकर असंतोष दिखा।
पटरंगा प्रतिनिधि के अनुसार पीएचसी पूरे कामगार में दोपहर 12 बजे तक सन्नाटा पसरा रहा। काफी समय से स्थापित हेल्थ एटीएम किट के बिना शोपीस बना रहा। इस अवधि तक 13 मरीज ही आए थे, जिन्हें डॉ. फराज अहमद ने दवाएं दीं। बीकापुर प्रतिनिधि के अनुसार पीएचसी चौरे बाजार में डाॅ. मो. इरशाद ने 15 मरीजों का इलाज किया। फार्मासिस्ट कनिक राम चौधरी ने बताया कि अधिकांश मरीज जुकाम-बुखार से पीड़ित थे। पेट की बीमारी और शरीर दर्द से पीड़ित मरीज भी आए। पीएचसी कोछा में डॉ. अंजली गुप्ता की मौजूदगी में सिर्फ 12 मरीजों का इलाज हुआ।

Trending Videos
जिले के 28 प्राथमिक और आठ नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। हमारी टीम ने पीएचसी चौरे बाजार, कोछा बाजार, सरायधनेठी, बंवा, मवई आदि केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान लगभग सभी जगहों पर हेल्थ एटीएम धूल फांकता मिला। कई जगहों पर एलटी न होने से जांच सेवा ठप रही। कुछ स्थानों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी भी अखरती दिखी। इन्हीं लचर व्यवस्थाओं से केंद्रों पर रोगियों की संख्या नाममात्र रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिल्कीपुर प्रतिनिधि के अनुसार पीएचसी बवां में आरोग्य मेले का बैनर तक नहीं लगा था। डॉ. प्रवीण मौर्य और फार्मासिस्ट राकेश वर्मा मिले, लेकिन एलटी संगम पटेल छुट्टी पर बताई गईं। एएनएम ममता देवी और वार्ड बॉय ज्ञान प्रकाश दूसरे केंद्र गए थे। हेल्थ एटीएम इंस्टालेशन के इंतजार में धूल फांकता मिला। डॉ. प्रवीण मौर्य ने बताया कि पांच साल पहले मिला बैनर सड़ गया है। यहां सिर्फ 20 मरीज आए।
पीएचसी सरायधनेठी में 70 लोगों ने पंजीकरण कराया। इनमें बुखार, शुगर, खांसी, जुकाम व चर्मरोग के मरीज रहे। यहां भी हेल्थ एटीएम शोपीस बताया गया। किट न होने से खून जांच नहीं हो सकी। यहां आए मरीजों में भी आयोजन को लेकर असंतोष दिखा।
पटरंगा प्रतिनिधि के अनुसार पीएचसी पूरे कामगार में दोपहर 12 बजे तक सन्नाटा पसरा रहा। काफी समय से स्थापित हेल्थ एटीएम किट के बिना शोपीस बना रहा। इस अवधि तक 13 मरीज ही आए थे, जिन्हें डॉ. फराज अहमद ने दवाएं दीं। बीकापुर प्रतिनिधि के अनुसार पीएचसी चौरे बाजार में डाॅ. मो. इरशाद ने 15 मरीजों का इलाज किया। फार्मासिस्ट कनिक राम चौधरी ने बताया कि अधिकांश मरीज जुकाम-बुखार से पीड़ित थे। पेट की बीमारी और शरीर दर्द से पीड़ित मरीज भी आए। पीएचसी कोछा में डॉ. अंजली गुप्ता की मौजूदगी में सिर्फ 12 मरीजों का इलाज हुआ।