प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राम जन्मभूमि मंदिर में झंडा फहराने के समारोह में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं। एयरपोर्ट से वे सेना के हेलिकॉप्टर से साकेत कॉलेज पहुंचे। यहां से रामजन्मभूमि तक डेढ़ किमी का रोड शो किया। स्कूली छात्रों ने काफिले पर फूल बरसाए। लोग जय-जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं। इस दौरान हर तरफ पुलिस के जवान तैनात हैं। कई लोग इसे अपने कैमरे में कैद रहे हैं।
अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो: स्कूली छात्रों ने काफिले पर फूल बरसाए; शहर को 1000 क्विंटल फूलों से सजाया गया
अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:15 AM IST
सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि मंदिर में झंडा फहराने के समारोह में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं। रामजन्मभूमि तक डेढ़ किमी का रोड शो किया। छात्रों ने काफिले पर फूल बरसाए। गली-गली में राम धुन गूंज रही है। श्रद्धालु उल्लास में डूबे हैं। संतों में खासा उत्साह दिख रहा है।
विज्ञापन