{"_id":"6963baa3045a5cc6560e2111","slug":"saket-college-is-now-preparing-to-start-professional-courses-ayodhya-news-c-13-1-lko1045-1554627-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: साकेत कॉलेज में अब प्रोफेशनल कोर्स शुरू करने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: साकेत कॉलेज में अब प्रोफेशनल कोर्स शुरू करने की तैयारी
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। साकेत कॉलेज में अब प्रोफेशलन कोर्स शुरू किए जाने की तैयारी है। कॉलेज की प्रबंध समिति की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पेश किया गया है। इन कोर्स को शुरू किए जाने पर प्रारंभिक सहमति बन गई है। अब विभागों से इसके लिए जरूरी संसाधनों का ब्योरा मांगा जाएगा। जरूरत के मुताबिक इसमें विस्तार करने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
साकेत कॉलेज में अयोध्या शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ काफी संख्या में पड़ोसी जिलों के छात्र-छात्राएं भी पढ़ाई करते हैं। यहां पर ज्यादातर रेगुलर कोर्स की पढ़ाई होती है। प्रोफेशलन कोर्स की कमी पिछले काफी समय से महसूस की जा रही थी। इन कोर्स में पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थियों को डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय या फिर निजी महाविद्यालयों और संस्थानों पर निर्भर रहना पड़ता है।
ऐसे में ही पिछले दिनों हुई महाविद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में सदस्य रामचंद्र जायसवाल ने एलएलएम, एमसीए और बीबीए जैसे प्रोफेशलन कोर्स शुरू किए जाने का प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल कोर्स खास कॅरियर या उद्योग के लिए जरूरी व्यावहारिक ज्ञान और कौशल सिखाते हैं। इससे छात्र-छात्राएं सीधे नौकरी के लिए तैयार होकर अच्छी कमाई कर सकेंगे। मौजूद परिवेश में इसकी व्यवस्था किया जाना जरूरी है।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष आलोक बंसल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सचिव आनंद सिंहल समेत अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए इसे छात्रहित में बताया। इस बारे में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. दानपति तिवारी ने अमर उजाला को बताया कि प्रबंध समिति ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। अब संबंधित विभागों से इन कोर्स को शुरू करने के लिए आवश्यक संसाधनों के बारे में जानकारी मांगी जाएगी। इसके आधार पर संसाधनों को विस्तार देने के बाद नए प्रोफेशलन कोर्स का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
Trending Videos
साकेत कॉलेज में अयोध्या शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ काफी संख्या में पड़ोसी जिलों के छात्र-छात्राएं भी पढ़ाई करते हैं। यहां पर ज्यादातर रेगुलर कोर्स की पढ़ाई होती है। प्रोफेशलन कोर्स की कमी पिछले काफी समय से महसूस की जा रही थी। इन कोर्स में पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थियों को डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय या फिर निजी महाविद्यालयों और संस्थानों पर निर्भर रहना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में ही पिछले दिनों हुई महाविद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में सदस्य रामचंद्र जायसवाल ने एलएलएम, एमसीए और बीबीए जैसे प्रोफेशलन कोर्स शुरू किए जाने का प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल कोर्स खास कॅरियर या उद्योग के लिए जरूरी व्यावहारिक ज्ञान और कौशल सिखाते हैं। इससे छात्र-छात्राएं सीधे नौकरी के लिए तैयार होकर अच्छी कमाई कर सकेंगे। मौजूद परिवेश में इसकी व्यवस्था किया जाना जरूरी है।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष आलोक बंसल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सचिव आनंद सिंहल समेत अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए इसे छात्रहित में बताया। इस बारे में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. दानपति तिवारी ने अमर उजाला को बताया कि प्रबंध समिति ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। अब संबंधित विभागों से इन कोर्स को शुरू करने के लिए आवश्यक संसाधनों के बारे में जानकारी मांगी जाएगी। इसके आधार पर संसाधनों को विस्तार देने के बाद नए प्रोफेशलन कोर्स का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।