{"_id":"56dc85c04f1c1b80538b4568","slug":"meeting","type":"story","status":"publish","title_hn":"रसोइयों ने हक की आवाज उठाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रसोइयों ने हक की आवाज उठाई
अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 07 Mar 2016 01:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बनकटी। स्थानीय ब्लॉक कार्यालय पर रसोइया कल्याणकारी समिति की बैठक ब्लॉक संरक्षक उमाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई। इसमें 14 मार्च को लखनऊ में होने वाले अनिश्चितकालीन धरने को सफल बनाने की रणनीति तय की गई।
जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद रावत ने कहा कि जब सरकार द्वारा न्यूनतम दैनिक मजदूरी 160 रुपये नियत है तो रसोइयों को मात्र 33 रुपये क्यों दिए जा रहे है? हमारे साथ किया जा रहा यह अमानवीय व्यवहार अक्षम्य है। रसोइयों के चयन में प्रति वर्ष नवीनीकरण और चयन के समय पाल्य के परिषदीय विद्यालय में अध्ययन की अनिवार्यता को समाप्त की जाए।
कहा कि अगर सरकार ने 13 मार्च तक हमारी मांगें नहीं मानीं तो 14 मार्च को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में अनिश्चितकालीन धरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसे मांग पूरी होने तक जारी रखा जायेगा।
सत्येन्द्र रावत ने सभी से इसको सफल बनाने की अपील की। महंत मिश्र ने कहा कि जरूरत पड़ी तो रसोइया समिति आमरण अनशन भी करेगी। बैठक में उमेश रामदरश ज्ञानमती, पार्वती, प्रमिला, शारदा, विमला देवी, रवींद्र नाथ मिश्र, माया देवी, सुभावती, राधिका कृष्णमती, कालिंदी, सुदामा देवी, इंद्रमती, मीरा, प्रतिमा, सुशीला, राज कुमारी, इश्लावती, किश्मती, कुसुम, जयंती देवी आदि उपस्थित रहे।

Trending Videos
जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद रावत ने कहा कि जब सरकार द्वारा न्यूनतम दैनिक मजदूरी 160 रुपये नियत है तो रसोइयों को मात्र 33 रुपये क्यों दिए जा रहे है? हमारे साथ किया जा रहा यह अमानवीय व्यवहार अक्षम्य है। रसोइयों के चयन में प्रति वर्ष नवीनीकरण और चयन के समय पाल्य के परिषदीय विद्यालय में अध्ययन की अनिवार्यता को समाप्त की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि अगर सरकार ने 13 मार्च तक हमारी मांगें नहीं मानीं तो 14 मार्च को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में अनिश्चितकालीन धरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसे मांग पूरी होने तक जारी रखा जायेगा।
सत्येन्द्र रावत ने सभी से इसको सफल बनाने की अपील की। महंत मिश्र ने कहा कि जरूरत पड़ी तो रसोइया समिति आमरण अनशन भी करेगी। बैठक में उमेश रामदरश ज्ञानमती, पार्वती, प्रमिला, शारदा, विमला देवी, रवींद्र नाथ मिश्र, माया देवी, सुभावती, राधिका कृष्णमती, कालिंदी, सुदामा देवी, इंद्रमती, मीरा, प्रतिमा, सुशीला, राज कुमारी, इश्लावती, किश्मती, कुसुम, जयंती देवी आदि उपस्थित रहे।