{"_id":"63c1ae7805c57b0c42521516","slug":"convocation-on-16-jan-faizabad-news-lko666494760-2023-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: कृषि विवि का दीक्षांत समारोह 16 को","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: कृषि विवि का दीक्षांत समारोह 16 को
विज्ञापन

कुमारगंज(अयोध्या)। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 16 जनवरी को होने वाले 24वें दीक्षांत समारोह में 545 छात्र-छात्राओं को उपाधियां व 25 पदक दिए जाएंगे। छह मेधावियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 12 को कुलपति स्वर्ण पदक व सात मेधावियों को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। जिसमें स्नातक के छह, स्नातकोत्तर के पांच व पीएचडी के एक मेधावी छात्र शामिल हैं।
दीक्षांत समारोह में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने की संभावना है। कृषि विवि के मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह का आयोजन एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के ऑडीटोरियम में होगा। कार्यक्रम का विधिवत निर्धारण एक दिन पूर्व किया जाएगा।
दीक्षांत समारोह के दिन परिसर के स्नातक के 114, परास्नातक के 132 व पीएचडी के 49, कृषि महाविद्यालय आजमगढ़ के स्नातक के 59, उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के 75, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के 32, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के आठ, मत्सियकी महाविद्यालय के 28, महामाया कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय आंबेडकर नगर के 48 सहित कुल 545 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगी।
विवि में कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को तैयारियों को लेकर एक बैठक की गई। जिसमें अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। कुलपति ने दीक्षांत समारोह को भव्य बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। दीक्षांत समारोह में सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आशीष निगम ने कृषि विश्वविद्यालय का दौरा कर सुरक्षा संबंधी आवश्यक इंतजामों का जायजा लिया।
विज्ञापन

Trending Videos
दीक्षांत समारोह में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने की संभावना है। कृषि विवि के मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह का आयोजन एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के ऑडीटोरियम में होगा। कार्यक्रम का विधिवत निर्धारण एक दिन पूर्व किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दीक्षांत समारोह के दिन परिसर के स्नातक के 114, परास्नातक के 132 व पीएचडी के 49, कृषि महाविद्यालय आजमगढ़ के स्नातक के 59, उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के 75, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के 32, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के आठ, मत्सियकी महाविद्यालय के 28, महामाया कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय आंबेडकर नगर के 48 सहित कुल 545 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगी।
विवि में कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को तैयारियों को लेकर एक बैठक की गई। जिसमें अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। कुलपति ने दीक्षांत समारोह को भव्य बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। दीक्षांत समारोह में सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आशीष निगम ने कृषि विश्वविद्यालय का दौरा कर सुरक्षा संबंधी आवश्यक इंतजामों का जायजा लिया।