{"_id":"56ddbaf24f1c1b35218b4568","slug":"medical-college","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएम करेंगे मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास ः पवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएम करेंगे मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास ः पवन
अमर उजाला ब्यूरो/फैजाबाद
Updated Mon, 07 Mar 2016 11:01 PM IST
विज्ञापन

मंत्री की प्रेसवार्ता
- फोटो : अमर उजला ब्यूरो
विज्ञापन
प्रदेश के वन राज्यमंत्री तेजनारायण पांडेय पवन ने सोमवार को कहा कि बहुत जल्द फैजाबाद में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे। मेडिकल कॉलेज, भजन स्थल, पांच करोड़ की लागत वाले ऑडीटोरियम सहित छह से अधिक प्रमुख योजनाओं और कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा 12 मार्च को प्रस्तावित था।
सीएम के परिवार में मांगलिक कार्य पड़ने से कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए टला है। कहा कि गंजा में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन मिल चुकी है। राज्यमंत्री ने सांसद लल्लू सिंह पर विभिन्न मामलों में गंभीर आरोप भी जड़े।
सिविल लाइन में मीडिया से रूबरू पवन पांडेय ने सांसद लल्लू सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि फैजाबाद को स्मार्ट सिटी घोषित करने के लिए सांसद ने मोदी को लड्डू खिलाते फ्लैक्स लगवाये। सूची आई तो फैजाबाद का नाम ही नहीं था।
आरोप लगाया कि 22 साल तक अयोध्या की नुमाइंदगी करने वाले सांसद ने राम के नाम पर राजनीति की, व्यापार और एकता-अखंडता नष्ट किया। बोले, नरेंद्रालय का जीर्णोद्धार कराना चाह रहा था। डीएम के साथ मौके पर गया तो पालिका के कुछ कर्मियों व नेताओं को पेटदर्द शुरू हो गया।
ऐसे में पांच करोड़ रुपये का ऑडीटोरियम ले आया। इसका भी शिलान्यास होगा। देवकाली में छह साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले में पवन ने कहा कि पीड़ित परिवार को जल्द ही मुआवजा मिलेगा। कहा कि वह झूठे वायदे नहीं करते। आज अयोध्या में सीवर बन रहा है।
पर्यटन क्षेत्र में तमाम कार्य हो रहे हैं। राम की पैड़ी का सर्वे शुरू होने वाला है। जुड़वा नगरों में साढ़े तीन सौ व ग्रामीण क्षेत्र में सौ से अधिक सड़कों का निर्माण करवाया। बीकापुर और एमएलसी सीट पर सपा को जिताने के लिए वोटरों का आभार जताया।
कहा, यह जीत सीएम के प्रदेश के विकास, तरक्की की जीत है। गुजरे 68 वर्षों में अयोध्या-फैजाबाद में जो कार्य नहीं हुए उसे सपा ने चार वर्षों में कर दिखाया। सात में से दो मॉडर्न सिटी में अयोध्या-फैजाबाद है। बीते दिनों कमिश्नर के साथ बैठक में डीपीआर भी बन गया। कहा, मॉडर्न सिटी से जुड़वा शहरों की सुंदरता और तरक्की बढ़ेगी।

Trending Videos
सीएम के परिवार में मांगलिक कार्य पड़ने से कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए टला है। कहा कि गंजा में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन मिल चुकी है। राज्यमंत्री ने सांसद लल्लू सिंह पर विभिन्न मामलों में गंभीर आरोप भी जड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिविल लाइन में मीडिया से रूबरू पवन पांडेय ने सांसद लल्लू सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि फैजाबाद को स्मार्ट सिटी घोषित करने के लिए सांसद ने मोदी को लड्डू खिलाते फ्लैक्स लगवाये। सूची आई तो फैजाबाद का नाम ही नहीं था।
आरोप लगाया कि 22 साल तक अयोध्या की नुमाइंदगी करने वाले सांसद ने राम के नाम पर राजनीति की, व्यापार और एकता-अखंडता नष्ट किया। बोले, नरेंद्रालय का जीर्णोद्धार कराना चाह रहा था। डीएम के साथ मौके पर गया तो पालिका के कुछ कर्मियों व नेताओं को पेटदर्द शुरू हो गया।
ऐसे में पांच करोड़ रुपये का ऑडीटोरियम ले आया। इसका भी शिलान्यास होगा। देवकाली में छह साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले में पवन ने कहा कि पीड़ित परिवार को जल्द ही मुआवजा मिलेगा। कहा कि वह झूठे वायदे नहीं करते। आज अयोध्या में सीवर बन रहा है।
पर्यटन क्षेत्र में तमाम कार्य हो रहे हैं। राम की पैड़ी का सर्वे शुरू होने वाला है। जुड़वा नगरों में साढ़े तीन सौ व ग्रामीण क्षेत्र में सौ से अधिक सड़कों का निर्माण करवाया। बीकापुर और एमएलसी सीट पर सपा को जिताने के लिए वोटरों का आभार जताया।
कहा, यह जीत सीएम के प्रदेश के विकास, तरक्की की जीत है। गुजरे 68 वर्षों में अयोध्या-फैजाबाद में जो कार्य नहीं हुए उसे सपा ने चार वर्षों में कर दिखाया। सात में से दो मॉडर्न सिटी में अयोध्या-फैजाबाद है। बीते दिनों कमिश्नर के साथ बैठक में डीपीआर भी बन गया। कहा, मॉडर्न सिटी से जुड़वा शहरों की सुंदरता और तरक्की बढ़ेगी।