{"_id":"6148e3268ebc3eb3b354bfb4","slug":"ram-temple-raft-construction-started-with-worship-faizabad-news-lko596480941","type":"story","status":"publish","title_hn":"पूजन के साथ राममंदिर के राफ्ट का निर्माण शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पूजन के साथ राममंदिर के राफ्ट का निर्माण शुरू
विज्ञापन


अयोध्या। विश्व भर के रामभक्तों के लिए अच्छी खबर है। रामजन्मभूमि परिसर में चल रहे राममंदिर निर्माण के लिए ढाली जा रही नींव का काम पूरा हो गया है। नींव की सभी 48 लेयर डाली जा चुकी हैं।
पूजा-अर्चना के साथ ही सोमवार को निर्माण के दूसरे चरण का काम प्रारंभ हो गया है। दूसरे चरण में नींव के ऊपर डेढ़ मीटर की राफ्ट ढाली जाएगी, इसी पर 16 फीट ऊंचा मंदिर का प्लिंथ भी बनेगा।
प्लिंथ पर ही राममंदिर का गर्भगृह आकार लेगा। राफ्ट सहित प्लिंथ में करीब 30 हजार घनफिट पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा। नींव का काम पूरा होने के साथ ही राफ्ट का भी निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
इंजीनियरों ने सोमवार को एक बार फिर से पूजा-अर्चना की उसके बाद राफ्ट डालने की प्रक्रिया भी शुरू की है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ.अनिल मिश्र ने बताया कि मंदिर निर्माण में किसी तरह की बाधा न आए इसके लिए हर चरण से पहले देव-आराधना की जाती है।
इसी क्रम में सोमवार को भी राफ्ट का काम शुरू करने से पहले इंजीनियरों ने विधि विधान पूर्वक पूजा की। उन्होंने बताया कि राममंदिर की नींव को और मजबूती प्रदान करने के लिए डेढ़ मीटर की राफ्ट डाली जा रही है।
राफ्ट का काम पूरा होने के तुरंत बाद प्लिंथ का निर्माण शुरू हो जाएगा। राममंदिर की प्लिंथ करीब 16 फीट ऊंची होगी। इसी प्लिंथ पर राममंदिर का गर्भगृह आकार लेगा।
प्लिंथ निर्माण में मिर्जापुर व ग्रेनाइट के 30 हजार घनफिट पत्थर लगेंगे। पत्थरों की आपूर्ति का क्रम लगातार जारी है। मिर्जापुर के पत्थरों की अब तक करीब 300 शिलाएं रामजन्मभूमि परिसर पहुंच चुकी हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
पूजा-अर्चना के साथ ही सोमवार को निर्माण के दूसरे चरण का काम प्रारंभ हो गया है। दूसरे चरण में नींव के ऊपर डेढ़ मीटर की राफ्ट ढाली जाएगी, इसी पर 16 फीट ऊंचा मंदिर का प्लिंथ भी बनेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्लिंथ पर ही राममंदिर का गर्भगृह आकार लेगा। राफ्ट सहित प्लिंथ में करीब 30 हजार घनफिट पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा। नींव का काम पूरा होने के साथ ही राफ्ट का भी निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
इंजीनियरों ने सोमवार को एक बार फिर से पूजा-अर्चना की उसके बाद राफ्ट डालने की प्रक्रिया भी शुरू की है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ.अनिल मिश्र ने बताया कि मंदिर निर्माण में किसी तरह की बाधा न आए इसके लिए हर चरण से पहले देव-आराधना की जाती है।
इसी क्रम में सोमवार को भी राफ्ट का काम शुरू करने से पहले इंजीनियरों ने विधि विधान पूर्वक पूजा की। उन्होंने बताया कि राममंदिर की नींव को और मजबूती प्रदान करने के लिए डेढ़ मीटर की राफ्ट डाली जा रही है।
राफ्ट का काम पूरा होने के तुरंत बाद प्लिंथ का निर्माण शुरू हो जाएगा। राममंदिर की प्लिंथ करीब 16 फीट ऊंची होगी। इसी प्लिंथ पर राममंदिर का गर्भगृह आकार लेगा।
प्लिंथ निर्माण में मिर्जापुर व ग्रेनाइट के 30 हजार घनफिट पत्थर लगेंगे। पत्थरों की आपूर्ति का क्रम लगातार जारी है। मिर्जापुर के पत्थरों की अब तक करीब 300 शिलाएं रामजन्मभूमि परिसर पहुंच चुकी हैं।