Vegetable Farming: सब्जी की खेती के लिए मिलेंगे मुफ्त बीज, पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर मिलेगा लाभ
कृषि व उद्यान विभाग की ओर से किसानों को सब्जी के मुफ्त बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। इसका लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराना जरूरी है। बता दें कि किसानों को पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर लाभ मिलेगा ।


विस्तार
फतेहपुर जिले में उद्यान विभाग किसानों को सब्जी की खेती के लिए मुफ्त बीज मुहैया कराएगा। परंपरागत की जगह सब्जी की खेती करने वाले किसानों को पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर लाभ मिलेगा। इस साल 445 हेक्टेयर में सब्जी की खेती का लक्ष्य निर्धारित है।
कृषि व उद्यान विभाग की ओर से किसानों का चयन कर उन्हें लाभान्वित किया जाता है। किसानों के बढ़ते रुझान को देखते हुए इस साल सब्जी की खेती का रकबा बढ़ाया गया है। 2021 में 375 हेक्टेयर रकबा तय था। इस बार बढ़ाकर 445 हेक्टेयर किया गया है। उद्यान विभाग ने पहले आओ-पहले पाओ आधार पर किसानों का चयन शुरू कर दिया है।
पंजीयन कराकर कार्यालय पहुंचने वाले किसानों को योजना का लाभ मिल रहा है। इस बार टमाटर, गोभी, पत्ता गोभी, कद्दू वर्गीय, शिमला मिर्च, धनिया, मिर्च, लहसुन और प्याज का बीज दिया जाएगा। अनुसूचित जाति के किसानों को जैविक खाद भी दी जाएगी। इससे पैदावार में तेजी आएंगी। सब्जी की खेती पर किसान मुनाफा कमा सकते हैं।
सब्जियों का लक्ष्य हेक्टेयर में
सब्जी क्षेत्रफल
टमाटर 40
गोभी 40
पत्ता गोभी 40
कद्दू वर्गीय 70
शमिला मिर्च 05
मिर्च 40
धनिया 05
लहसुन 75
प्याज 130
योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण हो रहे हैं। किसानों की रुचि सब्जी की खेती की ओर बढ़ रही है। इसलिए इस बार जिले में सब्जी की खेती का रकबा बढ़ाकर 445 हेक्टेयर कर दिया गया है। -श्याम सिंह, जिला उद्यान अधिकारी