{"_id":"691f574702bdf72221090d40","slug":"block-level-sports-competition-kishan-ran-fastest-in-50-meters-and-sachin-in-100-meters-ghazipur-news-c-313-1-svns1007-142574-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"ब्लाॅक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता: 50 मीटर में किशन और 100 में सचिन सबसे तेज दौड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ब्लाॅक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता: 50 मीटर में किशन और 100 में सचिन सबसे तेज दौड़े
विज्ञापन
मरदानपुर के खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के ऊंची कूद में प्रतिभाग करती खि
- फोटो : भवनी गांव में सियार को पकड़ने के लिए ग्रामीणों संग जाल बिछाते वनकर्मी।
विज्ञापन
सादात-दुबिहा। मनिहारी की ब्लाॅक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मरदानपुर में हुई। इसमें प्राथमिक स्तर के बालकों की 50 मीटर दौड़ में किशन पहले, दिनेश दूसरे, आर्यन तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर में सचिन प्रथम, किशन द्वितीय, शिवम प्रजापति तृतीय और 200 मीटर में अंकित राजभर पहले, शिवम प्रजापति दूसरे तथा अरशद को तीसरा स्थान मिला। प्राथमिक स्तर के बालकों की 400 मीटर दौड़ में कविपाल प्रथम, निखिल द्वितीय रहे। उच्च प्राथमिक स्तर के बालकों की 200 मीटर में जयकिशोर चंद्र प्रथम, आनंदपाल द्वितीय, आकाश खरवार तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर में मयंक यादव पहले, अंजनी राजभर दूसरे, अंकुर तीसरे, 600 मीटर में विकास पाल प्रथम, मयंक यादव द्वितीय, समीर तृतीय स्थान हासिल किया।
बालकों की लंबी कूद में कवि पाल प्रथम, दिव्यांशु बिंद द्वितीय, अनिकेत तृतीय, प्राथमिक स्तर की बालिकाओं की लंबी कूद में सलोनी पहले, रिया दूसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का संचालन ब्लाक स्काउट मास्टर एवं ब्लाक खेल प्रभारी संतोष कुशवाहा ने किया। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कमसड़ी में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीईओ निलेंद्र चौधरी ने ध्वजारोहण एवं मशाल प्रज्ज्वलन के साथ किया। 50 और 100 मीटर की दौड़ में नीरज प्रथम, अंश पासवान द्वितीय, 200 मीटर में नीरज पहले, बाबी देओल दूसरे, 400 मीटर में सूरज प्रथम और नीरज कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर कबड्डी में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कमसड़ी ने प्राथमिक विद्यालय सेमरी और उच्च प्राथमिक स्तर में उच्च प्राथमिक विद्यालय असावर ने पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कमसड़ी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर रितेश सिंह, राजेश राय, अजय सिंह, अनिल राय आदि उपस्थित थे।
बालिकाओं की 50 मीटर दौड़ में सलोनी अव्वल-सादात-दुबिहा। बालिकाओं की 50 मीटर में सलोनी पहले, राधिका दूसरे, खुशी राजभर तीसरे और 100 मीटर में गुड़िया प्रथम, राधिका द्वितीय, सबा परवीन तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर में शिवानी गुप्ता पहले, प्रियांजलि गुप्ता दूसरे, सोनाली राजभर तीसरे स्थान पर रही। बालिकाओं की 400 मीटर में शिवांगी प्रथम, रंजना द्वितीय, उच्च प्राथमिक स्तर के बालकों की 100 मीटर दौड़ में जयकिशोर पहले, अंकुश राजभर दूसरे तथा राजा बिंद तीसरे स्थान पर रहे। उच्च प्राथमिक बालिकाओं की 100 मीटर की दौड़ में प्रियंका बिंद पहले, रचना राजभर दूसरे तथा अर्चना राजभर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर में मासूम पहले, रचना राजभर दूसरे, अर्चना राजभर तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर में खुशी राजभर प्रथम, प्रियंका चौहान द्वितीय, श्वेता तृतीय और बालिकाओं की 600 मीटर में मासूम राजभर पहले, पारो दूसरे, सलोनी ने तीसरे स्थान हासिल किया। संवाद
Trending Videos
बालकों की लंबी कूद में कवि पाल प्रथम, दिव्यांशु बिंद द्वितीय, अनिकेत तृतीय, प्राथमिक स्तर की बालिकाओं की लंबी कूद में सलोनी पहले, रिया दूसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का संचालन ब्लाक स्काउट मास्टर एवं ब्लाक खेल प्रभारी संतोष कुशवाहा ने किया। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कमसड़ी में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीईओ निलेंद्र चौधरी ने ध्वजारोहण एवं मशाल प्रज्ज्वलन के साथ किया। 50 और 100 मीटर की दौड़ में नीरज प्रथम, अंश पासवान द्वितीय, 200 मीटर में नीरज पहले, बाबी देओल दूसरे, 400 मीटर में सूरज प्रथम और नीरज कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर कबड्डी में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कमसड़ी ने प्राथमिक विद्यालय सेमरी और उच्च प्राथमिक स्तर में उच्च प्राथमिक विद्यालय असावर ने पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कमसड़ी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर रितेश सिंह, राजेश राय, अजय सिंह, अनिल राय आदि उपस्थित थे।
बालिकाओं की 50 मीटर दौड़ में सलोनी अव्वल-सादात-दुबिहा। बालिकाओं की 50 मीटर में सलोनी पहले, राधिका दूसरे, खुशी राजभर तीसरे और 100 मीटर में गुड़िया प्रथम, राधिका द्वितीय, सबा परवीन तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर में शिवानी गुप्ता पहले, प्रियांजलि गुप्ता दूसरे, सोनाली राजभर तीसरे स्थान पर रही। बालिकाओं की 400 मीटर में शिवांगी प्रथम, रंजना द्वितीय, उच्च प्राथमिक स्तर के बालकों की 100 मीटर दौड़ में जयकिशोर पहले, अंकुश राजभर दूसरे तथा राजा बिंद तीसरे स्थान पर रहे। उच्च प्राथमिक बालिकाओं की 100 मीटर की दौड़ में प्रियंका बिंद पहले, रचना राजभर दूसरे तथा अर्चना राजभर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर में मासूम पहले, रचना राजभर दूसरे, अर्चना राजभर तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर में खुशी राजभर प्रथम, प्रियंका चौहान द्वितीय, श्वेता तृतीय और बालिकाओं की 600 मीटर में मासूम राजभर पहले, पारो दूसरे, सलोनी ने तीसरे स्थान हासिल किया। संवाद