UP: दीपक हत्याकांड...परिजनों से मिले पंचायती राज्यमंत्री, बोले- आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार; मारी गई थी तीन गोली
Ghazipur News: दीपक के परिजनों से बातचीत कर पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सख्त कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे और उन्हें कठोर सजा भी दिलवाई जाएगी।
विस्तार
UP Politics: दीपक राजभर हत्याकांड मामले को लेकर बृहस्पतिवार को बेलसड़ी गांव परिजनों से मिलने पहुंचे पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने परिजनों को दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरा मदद कर रही है, जिस दिन से घटना घटी है, वो पुलिस अधीक्षक के लगातार संपर्क में हैं और जल्द ही सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
गमछा बांधे हुए आरोपी की तलाश में पुलिस लगी हुई है। उसके द्वारा दुल्लहपुर थाने क्षेत्र में भी घटना का मामला दर्ज है। मंत्री ने कहा कि अपराधी की गर्दन तक पुलिस पहुंच चुकी है, बेगुनाह लोग इस मामले में नहीं फसेंगे राजभर ने मृतक के पिता और भाई को आश्वासन देते हुए कहा कि मेरा नंबर ले लीजिए कोई भी समस्या बेझिझक बात कर सकते हैं।
इस दौरान मुकदमे में दर्ज अभिषेक राजभर की पत्नी दीपक राजभर भी मृतक के दरवाजे पर पहुंची मंत्री राजभर से न्याय की गुहार लगाने लगी। इस दौरान दीपक राजभर के पिता राम अवतार राजभर ने भी कहा कि गलत कोई नहीं फंसेगा।
वहीं, मृतक दीपक राजभर के भाई संदीप राजभर ने पुलिस पर लापरवाही और थाने पर भाई की हत्याकांड में जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पूछताछ के लिए चक्कर लगाना पड़ रहा है अब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए। कहीं ऐसा ना हो कि केस को दबा दिया जाए। जिस पर राजभर ने उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि न्याय संगत कार्रवाई होगी। पुलिस के द्वारा आपके दी हुई तहरीर के पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।
भैरव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की मुलाकात : बृहस्पतिवार को बेलसड़ी गांव में भारतीय भैरव सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य राजभर ने मृतक दीपक राजभर के पिता और भाई से मुलाकात की और कार्यवाही का आश्वासन दिया।
दीपक राजभर मारी गई थीं तीन गोलियां
कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बेलसड़ी-गेहूंड़ी गांव के बीच देई माता मंदिर के पास बेलसड़ी गांव निवासी दीपक राजभर को हत्यारे ने तीन गोलियां मारकर हत्या की थी। यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है।
दो गोलियां शरीर के अंदर पाई गईं, जबकि तीसरी गोली सीने को चीरते हुए निकल गई थी। पुलिस ने तीसरी गोली की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है। इधर, पुलिस ने हत्यारों के करीब पहुंचने और एक-दो दिन के अंदर खुलासा करने का दावा किया है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजनारायण ने बताया कि दीपक राजभर के शव का पोस्टमार्टम बीते 12 जनवरी को कराया गया। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इधर, परिजनों ने दीपक राजभर का अंतिम संस्कार कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई यह बात
वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक हत्यारे ने दीपक को तीन गोली मारकर हत्या की थी। एक गोली दाहिने कान के तरफ हत्यारे ने मारी थी। जबकि दाहिने तरफ ही सीने में दो गोली हत्यारे ने मारी थी। एक गोली फंस गई थी, जबकि एक गोली सीने को चीरते हुए पीछे के तरफ से निकल गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर तीन गोली के निशान मिले हैं। ऐसे में पुलिस टीम तीसरी गोली की तलाश में घटना स्थल पर जुटी हुई है।
बताया कि पुलिस टीम हत्या की गुत्थी सुलझाने के करीब है, मुश्किल से एक से दो दिन के अंदर हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा। सीओ अनुभव राजर्षि ने बताया कि जल्द ही दीपक राजभर हत्याकांड का खुलासा होगा। पुलिस टीम मामले के खुलासे के लिए तेजी से काम कर रही है।
